इंदौर : मौसम विभाग पहले ही मॉनसून खत्म होने की औपचारिक घोषणा कर चुका है, लेकिन मौसम में आए बदलाव के चलते प्रदेश में एक बार फिर हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ है. बुधवार शाम को इंदौर समेत आसपास के क्षेत्रों में 15 मिमी तक बारिश दर्ज की गई. वहीं आज गुरुवार को प्रदेश के 18 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार जातए गए हैं. वहीं खंडवा व उसके आसपास ओलावृष्टि की संभावना भी बन रही है.
18 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट
इंदौर कृषि कॉलेज के कीट और मौसम विशेषज्ञ आनंद हरसाना ने कहा, '' इंदौर के अलावा के महेश्वर, धार में बिजली चमकने के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.इसके अलावा हरदा, बैतूल, अनुपपुर अमरकंटक में बिजली चमकने के साथ मध्यम गरज के साथ अल्पकालिक ओलावृष्टि होने की संभावना है. वहीं सीहोर, पश्चिमी नर्मदापुरम, देवास, ओंकारेश्वर, मांडू, दमोह, पूर्वी बालाघाट, पूर्वी मंडला, डिंडोरी, मऊगंज के साथ-साथ बड़वानी के बावनगजा, झाबुआ, अलीराजपुर, बुरहानपुर, उज्जैन महाकालेश्वर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, पेंच, सिवनी में बारिश के आसार हैं. इसके अलावा नरसिंहपुर, रायसेन के भीमबेटका, सागर, जबलपुर के भेड़ाघाट, मैहर, रीवा, शहडोल, बाणसागर बांध क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ हल्की आंधी चलने के आसार हैं.