ग्वालियर: एक तरफ सभी लोग नए साल का जश्न मना रहे थे. तो एक पति अपनी पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश में जुटा हुआ था. इस सनसनीखेज हत्या के सबूत मिटाने के लिए रात में ही पति ने अपनी पत्नी के शव को ग्वालियर से एंबुलेंस से मुरैना ले जाकर उसका रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार भी कर दिया. उसकी अस्थियां भी चंबल नदी में ले जाकर प्रवाहित कर दीं.
पति ने दर्ज कराई पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट
इसके बाद आरोपी पति ने थाटीपुर पुलिस थाने पहुंचकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी. युवती के परिजनों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की और अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई. पुलिस ने आरोपी पति दीनू जाटव को पकड़ कर जब सख्ती दिखाई तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.
मृतका ने लगाए थे दहेज प्रताड़ना के आरोप
एडिशनल एसपी ग्वालियर निरंजन शर्मा ने बताया कि, ''ग्वालियर की रहने वाली युवती की शादी मुरैना के सराय छोला थाना क्षेत्र के कैमराकलां गांव में हुई थी. मृतक चंचल ने एक वीडियो कॉल में बताया कि ससुराल वाले दहेज के लिए उसे किस तरह प्रताड़ित कर रहे हैं. उसने बताया कि, पिता ने उसकी शादी में दहेज में 6 लाख से ज्यादा रुपये दिए थे. लेकिन ससुराल वाले मायके से 2 लाख रुपये और लाने का दवाब बना रहे थे. उसे मारा पीटा जा रहा था. मुरैना के कैमरा गांव से भी उसे घर से निकाल दिया था.''
पत्नी को दिया धक्का, गला दबाकर हत्या
दीनू ने बताया कि, ''वह पत्नी को मुरैना से ग्वालियर लाया था. यहां एक मल्टी में उसे रखा था. अक्सर होने वाले झगड़े के बीच शराब के नशे में उसने 31 दिसंबर की रात पत्नी चंचल को धक्का दे दिया था, जिससे वह गिरकर बेहोश हो गई थी. इसके बाद नशे की हालत में ही उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.'' आरोपी दीनू जाटव ने पत्नी की हत्या के बाद अपने मुरैना के सराय छोला थाना क्षेत्र के कैमराकलां गांव में रहने वाले पिता को घटना की जानकारी दी तो पिता ने बेटे को इस घटना को छुपा के रखने और एंबुलेंस लेकर ग्वालियर पहुंचने की बात कही.
- शिवपुरी में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी सहित 3 लोगों की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
- मुरैना में पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, बच्चे के जन्मदिन का सामान लेने गया था बाजार
शव को लेकर मुरैना, कर दिया अंतिम संस्कार
पिता रात में ही एंबुलेंस लेकर थाटीपुर स्थित न्यू सुरेश नगर की सरकारी मल्टी में पहुंच गया. जहां पिता पुत्र ने चंचल को एंबुलेंस में रखा और उसे गांव में ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. सुबह होते-होते पिता पुत्र ने अस्थियों को चंबल में ले जाकर प्रवाहित कर दिया. जबकि चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी.
पुलिस ने किया आरोपी पति को गिरफ्तार
एडिशनल एसपी ग्वालियर निरंजन शर्मा ने बताया कि, ''ग्वालियर की थाटीपुर पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद घटनास्थल से साक्ष्यों को एकत्रित किया है और इसके आधार पर आरोपी पति दीनू जाटव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके पिता को भी षड्यंत्र का आरोपी माना है. आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल चुके हैं.''