मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्ज से परेशान युवक ने पत्नी के साथ मिलकर रची लूट की झूठी कहानी, CCTV से खुला राज - cctv revealed fake robbery

Indore Fake Robbery : इंदौर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी लेकिन सीसीटीवी फुटेज से उसकी पोल खुल गई. पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया है. उसने बताया कि कर्ज में फंसने के कारण फर्जी लूट का साजिश रची.

Indore Fake Robbery
युवक ने पत्नी के साथ मिलकर रची लूट की झूठी कहानी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 2:25 PM IST

कर्ज से परेशान युवक ने रची लूट की झूठी कहानी

इंदौर।शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लूट का खुलासा करते हुए आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक 27 फरवरी को दोपहर बाबू भाई ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके यहां काम करने वाले धवल नामक युवक को डेढ़ लाख रुपए देकर रवाना किया था, जिसे बदमाशों ने आंखों में मिर्ची डालकर लूट लिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा.

सीसीटीवी फुटेज से युवक की साजिश का खुलासा

जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा. जिसमें धवल आंखों में मिर्च डालता हुआ दिख रहा था. धवल के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो कुछ देर तो बरगलाता रहा. लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया. उसने पुलिस को बताया कि अपनी पत्नी के साथ इस फर्जी लूट की साजिश रची. धवल ने पुलिस को बताया कि उस पर कर्ज ज्यादा हो गया था. इसलिए बाबू भाई के रुपए हड़पने का प्लान बनाया.

पत्नी को बुलाकर दिए रुपये और अपनी आंखों में डाली मिर्च

आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को लालबाग पैलेस पर रुपए लेने के लिए व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल कर बुलाया था. रुपए देकर पत्नी को रवाना कर दिया और खुद के हाथों से आंखों में मिर्च डालकर लूट की कहानी गढ़ी. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

फर्जी लूट के मामले में पुलिस का खुलासा, युवक ने रची थी फर्जी गोल्ड लोन की कहानी

जिसने की शिकायत वही निकले लूट के आरोपी, फर्जी लूट के बाद हड़पे साढे तीन लाख रुपए

इंदौर में युवक ने किया सुसाइड, कमरे में फटे नोट मिले

इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में युवक ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से फटे हुए नोट मिले हैं. वहीं, मृतक के पिता का आरोप है कि कुछ दोस्त उसे परेशान कर रहे थे. सोमवार शाम ही वह महेश्वर से वापस आया. पुलिस के मुताबिक दीपक गोस्वामी ने अपनी जान दी है. दीपक इकलौता बेटा था. उसकी शादी हो गई थी. दीपक ट्रैवल्स की गाड़ियां चलाता था. पिता के मुताबिक किसी से मोबाइल पर बात होने के बाद उसने ये कदम उठाया. पुलिस जांच अधिकारी एसके त्रिपाठी का कहना है कि परिजनों के बयान लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details