विदिशा: गर्मी अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं. विदिशा जिले के कुरवाई में पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक बस अचानक जलने लगी. देखते ही देखते पूरी बस धू-धू कर जलने लगी. बस से उठता धुआं और आग देखकर पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों के होश उड़ गए. हालांकि कुछ देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया.
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा कारण
कुरवाई में बेतवा पुल के पास स्थित पेट्रोल पंप परिसर में स्कूल बस खड़ी थी. लोग कुछ समझ पाते इसके पहले देखते ही देखते स्कूल बस से तेजी से धुआं उठने लगा. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन तब तक बस से आग की लपटें निकलने लगीं और बस का अधिकांश हिस्सा जल गया.
कुरवाई थाना प्रभारी रमेश ने बताया कि "स्कूल प्रबंधन ने बस में आग लगने संबंधी आवेदन दिया है. सूचना पर कुरवाई थाने का पुलिस बल और नगर पंचायत की दो दमकल मौके पर पहुंचीं थी. घटना की जांच जारी है आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है."
- जिला अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस बनी आग का गोला, खौफनाक मंजर देख सहमें मरीज
- कार के एलपीजी सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट, कागज की तरह पलभर में जली, तीन लोग थे सवार
पेट्रोल पंप पर अफरा तफरी
आग लगने के तुरंत बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. आग तेजी से फैलने लगी जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया. घटना के दौरान पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई. कई लोग यहां वहां भागते नजर आए. हालांकि बड़ा हादसा टल गया. प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.