उज्जैन:उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ को लेकर इंदौर नगर निगम द्वारा उज्जैन से मिलने वाली सड़कों से लगातार अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के सुपर कॉरिडोर से इंदौर के किला मैदान रोड पर मौजूद खड़े गणपति तक की सड़क का निर्माण पिछले दिनों मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा करने की घोषणा की गई थी. इस पर मौजूद अतिक्रमण को इंदौर नगर निगम ने सोमवार अलसुबह हटाया.
63 मकानों पर कार्रवाई
इंदौर नगर निगम की उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि, ''इंदौर नगर निगम लगातार अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. सोमवार को उज्जैन से जुड़ने वाली सड़कों से अवैध निर्माण हटाए गए. इंदौर के सुपर कॉरिडोर से किला मैदान के खेड़ा गणपति पर आने वाली सड़क से भी अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. नगर निगम के तकरीबन 150 से अधिक कर्मचारियों ने जेसीबी, बुलडोजर के साथ नंद बाग से लेकर कुशवाहा नगर चौराहे तक के 63 मकानों पर कार्रवाई की.''