ETV Bharat / sports

मिल गया विराट कोहली का रिप्लेसमेंट, जो नंबर 3 पर धमाल मचाने को है तैयार - TILAK VARMA VS VIRAT KOHLI

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के टी20 क्रिकेट में नंबर तीन से हटने के बाद उनके विकल्प का नाम बताया है.

Virat Kohli
विराट कोहली (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 18, 2024, 7:11 PM IST

नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहने के बाद नं. 3 में कौन खेलेगा, इसे लेकर अब तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बैक-टू-बैक दो शतक लगाकर इस नंबर पर अपनी दावेदारी ठोक दी है. भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का मानना ​​है कि, तिलक वर्मा टीम में विराट कोहली की जगह तीसरे नंबर पर सेट हो जाएंगे.

युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा पर सूर्यकुमार यादव ने टिप्पणी की है कि, तिलक निश्चित रूप से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए फिट हैं. उनका मानना ​​है कि तिलक वर्मा को आगे भी इसी पद पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली की भी तारीफ की है.

एक समय वन डाउन का मतलब था विराट कोहली
भारत के लिए तीसरे नंबर पर विराट ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. इस क्रम में उन्होंने टीम को कई जीत दिलाई. लेकिन साउथ अफ्रीका सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार से पूछकर तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. तिलक को मध्य क्रम में आना था लेकिन वे नंबर 3 पर बैटिंग करने आए और उन्होंने अफ्रीकाई गेंदबाजों पर कहर ढाह दिया. इसके साथ ही कई लोगों का मानना ​​है कि टी20 में कोहली की जगह तिलक वर्मा लेंगे. नेटिजन्स सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि तिलक वर्मा विराट कोहली की वन-डाउन पोजीशन पर खेलने की कमी को पूरा कर सकते हैं.

तिलक वर्मा ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका सीरीज में तिलक वर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने चार मैचों की सीरीज में 198 की स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए. इसमें दो शतक हैं. इसके साथ ही तिलक वर्मा एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर गए. इसी क्रम में सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके साथ ही इस सीरीज में तिलक ने 'मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड' जीता. इस बीच भारत ने दक्षिण अफ्रीका से 3 मैचों की सीरीज 1-3 से जीती थी.

ये खबर भी पढ़ें : जानिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पूरा इतिहास, भारत या ऑस्ट्रेलिया किसका रहा दबदबा?

नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहने के बाद नं. 3 में कौन खेलेगा, इसे लेकर अब तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बैक-टू-बैक दो शतक लगाकर इस नंबर पर अपनी दावेदारी ठोक दी है. भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का मानना ​​है कि, तिलक वर्मा टीम में विराट कोहली की जगह तीसरे नंबर पर सेट हो जाएंगे.

युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा पर सूर्यकुमार यादव ने टिप्पणी की है कि, तिलक निश्चित रूप से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए फिट हैं. उनका मानना ​​है कि तिलक वर्मा को आगे भी इसी पद पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली की भी तारीफ की है.

एक समय वन डाउन का मतलब था विराट कोहली
भारत के लिए तीसरे नंबर पर विराट ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. इस क्रम में उन्होंने टीम को कई जीत दिलाई. लेकिन साउथ अफ्रीका सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार से पूछकर तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. तिलक को मध्य क्रम में आना था लेकिन वे नंबर 3 पर बैटिंग करने आए और उन्होंने अफ्रीकाई गेंदबाजों पर कहर ढाह दिया. इसके साथ ही कई लोगों का मानना ​​है कि टी20 में कोहली की जगह तिलक वर्मा लेंगे. नेटिजन्स सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि तिलक वर्मा विराट कोहली की वन-डाउन पोजीशन पर खेलने की कमी को पूरा कर सकते हैं.

तिलक वर्मा ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका सीरीज में तिलक वर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने चार मैचों की सीरीज में 198 की स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए. इसमें दो शतक हैं. इसके साथ ही तिलक वर्मा एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर गए. इसी क्रम में सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके साथ ही इस सीरीज में तिलक ने 'मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड' जीता. इस बीच भारत ने दक्षिण अफ्रीका से 3 मैचों की सीरीज 1-3 से जीती थी.

ये खबर भी पढ़ें : जानिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पूरा इतिहास, भारत या ऑस्ट्रेलिया किसका रहा दबदबा?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.