नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहने के बाद नं. 3 में कौन खेलेगा, इसे लेकर अब तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बैक-टू-बैक दो शतक लगाकर इस नंबर पर अपनी दावेदारी ठोक दी है. भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का मानना है कि, तिलक वर्मा टीम में विराट कोहली की जगह तीसरे नंबर पर सेट हो जाएंगे.
युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा पर सूर्यकुमार यादव ने टिप्पणी की है कि, तिलक निश्चित रूप से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए फिट हैं. उनका मानना है कि तिलक वर्मा को आगे भी इसी पद पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली की भी तारीफ की है.
India's T20I captain Suryakumar Yadav sees great promise in his new No. 3 👊#SAvIND
— ICC (@ICC) November 18, 2024
More ➡ https://t.co/8KdVO9KBeC pic.twitter.com/CzADKEqzto
एक समय वन डाउन का मतलब था विराट कोहली
भारत के लिए तीसरे नंबर पर विराट ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. इस क्रम में उन्होंने टीम को कई जीत दिलाई. लेकिन साउथ अफ्रीका सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार से पूछकर तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. तिलक को मध्य क्रम में आना था लेकिन वे नंबर 3 पर बैटिंग करने आए और उन्होंने अफ्रीकाई गेंदबाजों पर कहर ढाह दिया. इसके साथ ही कई लोगों का मानना है कि टी20 में कोहली की जगह तिलक वर्मा लेंगे. नेटिजन्स सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि तिलक वर्मा विराट कोहली की वन-डाउन पोजीशन पर खेलने की कमी को पूरा कर सकते हैं.
A groundbreaking series for Tilak Varma in South Africa 🔥
— ICC (@ICC) November 17, 2024
#SAvIND pic.twitter.com/OaQZvyGyN4
तिलक वर्मा ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका सीरीज में तिलक वर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने चार मैचों की सीरीज में 198 की स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए. इसमें दो शतक हैं. इसके साथ ही तिलक वर्मा एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर गए. इसी क्रम में सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके साथ ही इस सीरीज में तिलक ने 'मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड' जीता. इस बीच भारत ने दक्षिण अफ्रीका से 3 मैचों की सीरीज 1-3 से जीती थी.