इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में बढ़ते यातायात और प्रदूषण को देखते हुए अलग-अलग तरह के जतन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब इंदौर में पहली इलेक्ट्रिकल डबल डेकर बस चलाई जाएंगी, जिसे सूरत से मंगाया गया है. जल्द ही यह बस इंदौर की सड़कों पर चलती हुई नजर आएगी. इसको लेकर इंदौर महापौर ने पिछले दिनों कार्य परिषद में एक बजट पास किया था. उसी के बाद इंदौर शहर में इस बस को लाया गया है.
पास किया गया था बजट नोटिफिकेशन
इंदौर काफी तेजी से बढ़ रहा है और यहां पर बढ़ती ट्रैफिक व प्रदूषण की समस्या भी तेजी से बढ़ रही है. अतः दोनों समस्याओं के निदान करने को लेकर इंदौर नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर नगर निगम के महापौर के द्वारा शहर में डबल डेकर बस चलाने का निर्णय लिया गया था. कार्य परिषद में महापौर के द्वारा डबल डेकर बस को इंदौर में चलाने को लेकर एक बजट नोटिफिकेशन पास किया गया था. उसके बाद लोगों को इन बसों को देखने के लिए बहुत उत्साहित थे.
ये भी पढ़ें: |