मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर पहुंचीं करोड़ों कीमत वाली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें, जल्द सड़कों पर दौड़ेंगी - INDORE DOUBLE DECKER ELECTRIC BUSES

इंदौर की सड़कों पर चलने को तैयार हाईटेक बसे, बढ़ते ट्रैफिक व प्रदूषण की समस्या से मिलेगी निजात

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2024, 2:07 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में बढ़ते यातायात और प्रदूषण को देखते हुए अलग-अलग तरह के जतन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब इंदौर में पहली इलेक्ट्रिकल डबल डेकर बस चलाई जाएंगी, जिसे सूरत से मंगाया गया है. जल्द ही यह बस इंदौर की सड़कों पर चलती हुई नजर आएगी. इसको लेकर इंदौर महापौर ने पिछले दिनों कार्य परिषद में एक बजट पास किया था. उसी के बाद इंदौर शहर में इस बस को लाया गया है.

पास किया गया था बजट नोटिफिकेशन

इंदौर काफी तेजी से बढ़ रहा है और यहां पर बढ़ती ट्रैफिक व प्रदूषण की समस्या भी तेजी से बढ़ रही है. अतः दोनों समस्याओं के निदान करने को लेकर इंदौर नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर नगर निगम के महापौर के द्वारा शहर में डबल डेकर बस चलाने का निर्णय लिया गया था. कार्य परिषद में महापौर के द्वारा डबल डेकर बस को इंदौर में चलाने को लेकर एक बजट नोटिफिकेशन पास किया गया था. उसके बाद लोगों को इन बसों को देखने के लिए बहुत उत्साहित थे.

ये भी पढ़ें:

ई-बसों का रास्ता साफ, मध्य प्रदेश में फर्राटा भरेंगी 552 लग्जरी बसें, क्या आपके शहर में चलेंगी

यात्रियों की सुरक्षा करेगी एआई टेक्नोलॉजी, इंदौर की बसों में लग रहे AI कैमरे और अलार्मिंग डिवाइस

इंदौर में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें

20 अक्टूबर को इंदौर में दो डबल डेकर बस पहुंच चुकी हैं. बता दे जो बस आई हैं, उनमें एक बार में 60 यात्री सफर कर सकते हैं और पहली बार इंदौर में इस तरह की डबल डेकर बस चलेगी. इसको लेकर विशेष एक रोड मैप भी इंदौर नगर निगम के द्वारा बनाया गया है. इनकी हाइट तकरीबन 15 फिट है और एक बस की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए के आसपास आंकी जा रही है. आने वाले दिनों में और भी कई डबल डेकर बसों को इंदौर में चलाने की योजना नगर निगम ने बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details