इंदौर: देशभर में दिवाली बड़ी धूमधाम से मनाई गई. हालांकि अभी दीपावली मिलन समारोह का दौर जारी है. ऐसा ही एक कार्यक्रम आरएसएस के कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया. समारोह में आए लोगों की कार पार्किंग मैदान में की गई. इसका वहां मौजूद कुछ खिलाड़ियों ने विरोध किया.
खिलाड़ियों ने कार पार्किंग का किया विरोध
शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में मल्हार आश्रम मौजूद है. जहां आरएसएस से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने मल्हार आश्रम में रनिंग ट्रैक पर दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया. लेकिन इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों की गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था मल्हार आश्रम के खेल मैदान में की गई.
विवाद नहीं करने की सलाह
जब वहां पर प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को कार पार्किंग की जानकारी मिली तो वो इसका विरोध करने लगे. इस मामले में वहां मौजूद कुछ लोगों ने खिलाड़ियों को बताया कि यह समारोह आरएसएस से जुड़े लोगों का है, साथ ही विवाद नहीं करने की सलाह दी.
निजी अकादमी के कोच ने क्या कहा?
वहीं, इस मामले में आरएसएस से जुड़े कुछ लोगों ने कहा कि यहां किसी तरह की कोई विवाद नहीं हुआ है. लेकिन मल्हार आश्रम मैदान पर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस देने वाले निजी अकादमी के कोच मनीष गौड़ ने विरोध की बात कही है. उन्होंने कहा कि "बच्चे रनिंग ट्रैक पर प्रेक्टिस करने पहुंचे तो वहां पर कार मौजूद थी. बच्चों ने जब इसका विरोध किया तो लोगों ने आरएसएस से जुड़े लोगों का प्रोग्राम बताया, साथ ही विरोध नहीं करने की सलाह दी."