इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन को लेकर हैरान करने वाला मामला सामने आया है. छात्रा द्वारा रिव्यू का आवेदन करने के बाद उत्तर पुस्तिका की जांच की गई. इसमें पाया गया कि मूल्यांकनकर्ता ने लिखा "तुम्हारा बेड़ा पार नहीं हो पाएगा." इसके बाद छात्रा ने इस बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की. BEd सेकंड ईयर की छात्रा का कहना है "मूल्यांकनकर्ता ने उसे कम नंबर तो दिए ही लेकिन कॉपी में ऐसा कमेंट लिखा दिया जिससे वह आहत है."
मूल्यांकनकर्ता की टिप्पणी से छात्रा हुई आहत
छात्रा ने बताया "उत्तर पुस्तिका के अंतिम पृष्ठ पर लिखे नोट से उसे धक्का लगा है." बता दें कि खंडवा के पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज की बीएड सेकंड सेमेस्टर की छात्रा रजनी फरकले ने हाल ही में रिजल्ट असंतुष्ट होकर कॉपी की फिर से जांच करने के लिए आवेदन किया था. नियम के अनुसार जब छात्रा ने अपनी कॉपी देखी तो उसमें मूल्यांकनकर्ता द्वारा लिखी गई टिप्पणी से वह हैरान रह गई. इसके बाद खंडवा से इंदौर आई छात्रा ने डीएवीवी में मूल्यांकनकर्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
ALSO READ: |