मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर पुस्तिका में मूल्यांकनकर्ता ने लिखा "तुम्हारा बेड़ा पार नहीं हो सकता", छात्रा ने DAVV प्रशासन से की शिकायत - indore davv update

Indore DAVV Update : इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की एक छात्रा की परीक्षा की उत्तरपुस्तिका में शिक्षक ने आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी. फिर से जांच के आवेदन पर मिली कॉपी देखकर छात्रा ने इसकी शिकायत की है.

Indore DAVV Update
छात्रा ने DAVV प्रशासन से की शिकायत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 12:00 PM IST

इंदौर डीवीवी एग्जाम उत्तर पुस्तिका में मूल्यांकनकर्ता की टिप्पणी

इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन को लेकर हैरान करने वाला मामला सामने आया है. छात्रा द्वारा रिव्यू का आवेदन करने के बाद उत्तर पुस्तिका की जांच की गई. इसमें पाया गया कि मूल्यांकनकर्ता ने लिखा "तुम्हारा बेड़ा पार नहीं हो पाएगा." इसके बाद छात्रा ने इस बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की. BEd सेकंड ईयर की छात्रा का कहना है "मूल्यांकनकर्ता ने उसे कम नंबर तो दिए ही लेकिन कॉपी में ऐसा कमेंट लिखा दिया जिससे वह आहत है."

मूल्यांकनकर्ता की टिप्पणी से छात्रा हुई आहत

छात्रा ने बताया "उत्तर पुस्तिका के अंतिम पृष्ठ पर लिखे नोट से उसे धक्का लगा है." बता दें कि खंडवा के पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज की बीएड सेकंड सेमेस्टर की छात्रा रजनी फरकले ने हाल ही में रिजल्ट असंतुष्ट होकर कॉपी की फिर से जांच करने के लिए आवेदन किया था. नियम के अनुसार जब छात्रा ने अपनी कॉपी देखी तो उसमें मूल्यांकनकर्ता द्वारा लिखी गई टिप्पणी से वह हैरान रह गई. इसके बाद खंडवा से इंदौर आई छात्रा ने डीएवीवी में मूल्यांकनकर्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

ALSO READ:

पीएम रुसा योजना के तहत प्रदेश की 4 यूनिवर्सिटी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश, DAVV समेत इन विवि का नाम शामिल

B.Ed प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने लगाए मूल्यांकन में गड़बड़ी के आरोप, पुनर्मूल्यांकन की मांग, मात्र 43 फीसद विद्यार्थी पास

परीक्षा नियंत्रक बोले - छात्रा की शिकायत पर जांच कराएंगे

छात्रा द्वारा की गई शिकायत सुनने के बाद डीएवीवी के परीक्षा नियंत्रक डॉ.अशेष तिवारी का कहना है "मूल्यांकनकर्ता को इस तरह कमेंट नहीं करना चाहिए." उन्होंने स्पष्ट किया किया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर उसकी उत्तर पुस्तिका देखी जाएगी. उसके कहे अनुसार यदि इस तरह का कमेंट मिला तो मूल्यांकनकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details