इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) में 19 सितंबर को हीरक जयंती के मौके पर होने वाले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होने वाली हैं. कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में है. वहीं, दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन और पीएचडी छात्रों के बीच विवाद की स्थिति बन गई है. पीएचडी छात्र डीएवीवी के ऑडिटोरियम हॉल में मंगलवार को कार्यक्रम की रिहर्सल के लिए पहुंचे. रिहर्सल के दौरान पीएचडी के छात्रों और विश्वविद्यालय प्रबंधन के बीच विवाद होने लगा.
कार्यक्रम में 1 घंटा 10 मिनट रहेंगी राष्ट्रपति
पीएचडी छात्रों द्वारा कहा गया कि उन्हें राष्ट्रपति के हाथों से ही पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाए. वहीं, विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि राष्ट्रपति के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केवल गोल्ड और सिल्वर मेडल वाले छात्रों को ही पदक प्रदान की जाएंगे. कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति कार्यालय से 1 घंटे 10 मिनट की अनुमति प्रदान की गई है. जिसमें सभी को उपाधि दी जाना संभव नहीं है. दीक्षांत समारोह में 46 छात्रों को स्वर्ण और रजत पदक दिए जाने हैं. वहीं 137 छात्रों को उपाधि प्रदान की जानी है.
ये खबरें भी पढ़ें... |