RAILWAY UNIQUE FACILITY: भारतीय रेल की सर्कुलर टिकट घुमक्कड़ लोगों के लिए सबसे अच्छी सुविधा है. सर्कुलर टिकट जिसे सर्कल टिकट के नाम से भी जाना जाता है. यात्रियों के लिए एक किस्म का पास है. जिसमें नियत दिनों के लिए एक नियत रूट पर यात्री किसी भी ट्रेन में यात्रा कर सकता है. यह टिकट सामान्य टिकट से काफी सस्ती होती है, लेकिन इसके कुछ नियम है. मध्य प्रदेश में भी इस सर्कुलर टिकट का फायदा उठाकर यात्री सफर कर सकते हैं.
सर्कुलर टिकट के क्या हैं नियम
सामान्य टिकट में आपकी यात्रा एक स्टेशन से शुरू होती है, जो दूसरे स्टेशन पर जाकर समाप्त हो जाती है. इसके साथ ही टिकट भी खत्म हो जाता है, लेकिन सर्कुलर टिकट में आप कम से कम 8 स्थानों पर उतर सकते हो और दोबारा नई ट्रेन में यात्रा जारी कर सकते हो. पर्यटन स्थलों को घूमने के लिए इस टिकट को तैयार किया गया है. इस टिकट के माध्यम से कम से कम यात्री को 1000 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी. इसके ऊपर यह टिकट 8000 किलोमीटर तक की यात्रा को करने के लिए मिलती है. इसके लिए यात्री को स्टेशन मास्टर के साथ मिलकर अपना रूट प्लान बताना होता है. इसके अनुसार इसे बनाया जाता है.
56 दिनों का रूट प्लान, 8 स्थानों पर कर सकते हैं यात्रा
उत्तर रेलवे, दक्षिण रेलवे और मध्य रेलवे के कुछ रूट चार्ट पहले से तय हैं. जिनके जरिए यात्री सर्कुलर टिकट लेकर यात्रा कर सकता है. इसमें अधिकतम 56 दिनों तक का रूट प्लान है. इसमें 8 स्थानों को रख कर उस जगह को घूम कर दोबारा ट्रेन से यात्रा शुरू कर सकते हैं. सर्कुलर टिकट एसी फर्स्ट से लेकर जनरल डिब्बे तक बनाई जाती है. सबके किराए अलग-अलग हैं, लेकिन फिर भी सामान्य रिजर्वेशन से यह किराया बहुत कम है.
- एमपी के रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ का सैलाब, स्लीपर और AC कोच में नहीं मिल रही खड़े होने की जगह
- गुना, अशोकनगर, बीना को मिली बड़ी सौगात, सिर्फ 3.5 घंटे में पहुंच जाएंगे रुठियाई, सिंधिया ने मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
पर्यटन के लिए सस्ती और बेहतरीन सुविधा
पश्चिम मध्य रेलवे में जबलपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी बी एन गुप्ता का कहना है कि "सर्कुलर टिकट के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों को रिजर्वेशन का लाभ भी मिलता है. इसमें यात्री को इस बात का ध्यान रखना होता है कि वह एक सर्कल में यात्रा करेगा. एक ही रूट से वह वापस नहीं आ सकता. सर्कुलर टिकट में सीनियर सिटीजन को अलग से छूट भी दी जाती है." इसलिए यदि आपको देश के किसी बड़े हिस्से की यात्रा करनी है, तो रेलवे की सर्कुलर टिकट के बारे में जरूर जानकारी ले लीजिए. खास तौर पर धार्मिक पर्यटन के नजरिए से यह एक बहुत ही सस्ती और बेहतरीन सुविधा है.