मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चड्डी बनियान गिरोह का आंतक, डॉक्टर के घर को बनाया निशाना, CCTV फुटेज में दर्ज कारस्तानी - Indore chaddi baniyan gaing

इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र के तुलसी नगर कॉलोनी में चड्डी बनियान गैंग ने एक डॉक्टर के घर पर धावा बोल दिया. गैंग हथियार की मदद से दरवाजा तोड़ घर में घुसने की कोशिश कर रहा था, जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.

INDORE CHADDI BANIYAN GAING
इंदौर में चड्डी बनियान गैंग का आंतक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 7:57 PM IST

इंदौर: लसुड़िया थाना क्षेत्र के कॉलोनियों में देर रात चड्डी बनियान गिरोह घूमते नजर आया. इस दौरान गैंग ने तुलसी नगर कालोनी के एक डॉक्टर सहित कई घरों को निशाना बनाया. वहीं, गिरोह का दरवाजा तोड़कर घर में घुसने की कोशिश करते हुए वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना की जांच कर रही है.

देर रात इंदौर में घूमते नजर आए चड्डी बनियान गैंग (ETV Bharat)

इंदौर में चड्डी बनियान गैंग का आतंक

इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र के तुलसी नगर में देर रात चड्डी बनियान गैंग ने रिटायर्ड प्रोफेसर के मकान में धावा बोल दिया. गैंग ने चाकू और हथियार की मदद से दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड प्रोफेसर मुंबई में रहते हैं और उनके घर पर कोई नहीं था. इसी दौरान सोमवार की देर रात करीब 5 बदमाशों ने उनके घर पर हमला बोल दिया.

ये भी पढ़ें:

विदिशा में चड्ढी गैंग का आतंक, अंधेरी रात में गर्ल्स हॉस्टल में बोला धावा, गहनों पर किया हाथ साफ

इंदौर पुलिस के शिकंजे में बुर्का गैंग, कई राज्यों में कर चुकी हैं चोरी, मालेगांव से गिरफ्तार

पुलिस कर रही है गैंग की तलाश

इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुछ चोर घूमते नजर आ रहे हैं. इसमें कितने लोग शामिल हैं इसकी जानकारी जांच के बाद पता चल जाएगा. फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है और लसुड़िया पुलिस ने गैंग की तलाश शुरू कर दी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details