हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म 'पुष्पा 2' बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है. फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कानूनी मुद्दे का सामना करना पड़ा है.
फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने सोमवार शाम को एक पोस्ट साझा किया है. मनोबाला विजयबालन के अनुसार, पुष्पा 2 टिकट की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ तेलंगाना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई.
BREAKING: Petition filed in Telangana High Court against #Pushpa2 ticket price hike.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 2, 2024
Hearing tomorrow.
SHOCKING!
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी आदेश के बाद 'पुष्पा 2' की टिकट कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है. कथित तौर पर याचिका की सुनवाई 3 दिसंबर, मंगलवार को होगी.
नवंबर के आखिरी दिन तेलंगाना सरकार ने 'पुष्पा 2' के लिए एक ऑफिशियल ऑर्डर जारी किया था, जिसमें पुष्पा 2 के टिकट की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. सरकार ने सभी प्रीमियर शो के लिए टिकट की कीमत 800 रुपये तक बढ़ाने की अनुमति दी है और 5 से 8 दिसंबर तक टिकट की कीमतों में 200 रुपये की बढ़ोतरी की जा सकती है.
तेलंगाना सरकार द्वारा जारी किया गया ऑर्डर
तेलंगाना सरकार के ऑफिशियल ऑर्डर के अनुसार, 'पुष्पा 2: द रूल' का एक बेनिफिट शो 4 दिसंबर को तेलंगाना के सभी सिनेमाघरों में रात 9:30 बजे से दिखाया जाएगा, जिसमें केवल इस शो के लिए टिकट की कीमत में 800 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. तेलंगाना के सभी सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को सुबह 01:00 बजे और 04:00 बजे 2 एक्स्ट्रा शो (6वां और 7वां) दिखाए जाएंगे. सिंगल स्क्रीन के लिए टिकट की कीमत में 5 दिसंबर से 8 दिसंबर तक 150 रुपये, 9 दिसंबर से 16 दिसंबर तक 105 रुपये और 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 20 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी. मल्टीप्लेक्स/आईमैक्स के लिए 05 दिसंबर से 08 दिसंबर तक 200 रुपये, 09 दिसंबर से 16 दिसंबर तक 150 रुपये और तेलंगाना भर में 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 50 रुपये'.
#Pushpa2 Telangana Ticket Prices Hike G.O.#AlluArjun pic.twitter.com/JF9r2OlOnY
— Suresh PRO (@SureshPRO_) November 30, 2024
कुछ दिन पहले मेकर्स ने पुष्पा 2 का नया गाना 'पीलिंग्स' लॉन्च किया. इस गाने को 'किसिक' से बेहतर रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में अल्लू अर्जुन- पुष्पा राज, रश्मिका मंदाना- श्रीवल्ली और फहद- भंवर सिंह शेखावत के किरदार में फिर से दोहराते हुए दिखेंगे. यह फिल्म 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं तेलंगाना में 4 दिसंबर को स्पेशल शो के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देगी.