ETV Bharat / business

वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे मिलेगी 20,000 रुपये मासिक पेंशन, जानें कैसे - SENIOR CITIZENS PENSION

पोस्ट ऑफिस में वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने नियमित आय के साथ-साथ 8 फीसदी से अधिक ब्याज भी मिलता है.

Senior citizens Pension
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2024, 11:00 AM IST

नई दिल्ली: आज के महंगाई के दौर में हर कोई अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाकर ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जहां उसका पैसा सुरक्षित रहे और इस निवेश पर उसे बढ़िया रिटर्न भी मिले. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यह सोचकर निवेश करते हैं कि बुढ़ापे में उनकी नियमित आमदनी होती रहेगी. ताकि उन्हें किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े. ऐसे में पोस्ट ऑफिस की एससीएसएस स्कीम काफी लोकप्रिय है, जो खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए है और इसमें निवेश पर सालाना 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज मिल रहा है.

8.2 फीसदी का मिलेगा ब्याज
पोस्ट ऑफिस में हर आयु वर्ग के लिए अलग-अलग कैटेगरी में बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें न सिर्फ सरकार की ओर से सुरक्षित निवेश की गारंटी दी जाती है, बल्कि कई बैंकों में एफडी की ब्याज दर से भी ज्यादा ब्याज मिलता है. इतना ही नहीं, पोस्ट ऑफिस में वरिष्ठ नागरिकों की नियमित आय सुनिश्चित करने के लिए भी योजनाएं हैं. पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम एक ऐसी ही खास स्कीम है, जिसमें निवेश करके हर महीने 20,000 रुपये तक की कमाई की जा सकती है. POSSC में मिलने वाली ब्याज दर की बात करें तो इसमें निवेश करने वालों को सरकार 8.2 फीसदी की शानदार ब्याज दर दे रही है.

सिर्फ 1000 रुपये से शुरू करें निवेश
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम नियमित आय, सुरक्षित निवेश और टैक्स लाभ के मामले में पसंदीदा बनी हुई है. इसमें खाता खोलकर आप न्यूनतम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. वहीं, इस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में अधिकतम निवेश की सीमा 30 लाख रुपये तय की गई है. रिटायरमेंट के बाद आर्थिक रूप से समृद्ध रहने में पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम काफी मददगार साबित हो सकती है. इसमें 60 साल या उससे अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति या जीवनसाथी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है. SCSS में निवेश करने वाले व्यक्ति को आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की सालाना टैक्स छूट दी जाती है.

योजना की मैच्योरिटी पीरियड 5 साल
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेशक को 5 साल तक निवेश करना होता है. वहीं अगर इस अवधि से पहले इस खाते को बंद किया जाता है तो नियमों के मुताबिक खाताधारक को पेनाल्टी देनी पड़ती है. आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर आसानी से अपना SCSS अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस योजना के तहत कुछ मामलों में आयु सीमा में छूट भी दी गई है. उदाहरण के लिए VRS लेने वाले व्यक्ति की उम्र खाता खुलवाने के समय 55 साल से ज्यादा और 60 साल से कम हो सकती है, जबकि डिफेंस से रिटायर्ड कर्मचारी 50 साल से ज्यादा और 60 साल से कम उम्र में निवेश कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं.

ऐसे होगी हर महीने 20,000 रुपये की कमाई
इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेशक सिर्फ 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकता है और इसमें अधिकतम 30 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं. जमा राशि 1000 के गुणकों में तय होती है. अब अगर इस योजना से नियमित रूप से 20,000 रुपये कमाने का हिसाब देखें तो 8.2 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से अगर कोई व्यक्ति करीब 30 लाख रुपये निवेश करता है तो उसे सालाना 2.46 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा और अगर इस ब्याज की गणना मासिक आधार पर करें तो यह करीब 20,000 रुपये प्रति महीना आता है.

आपको बता दें कि इस योजना में हर तीन महीने पर ब्याज देने का प्रावधान है. इसमें हर अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी की पहली तारीख को ब्याज दिया जाता है. अगर खाताधारक की मृत्यु मैच्योरिटी अवधि खत्म होने से पहले हो जाती है तो खाते को बंद कर दिया जाता है और इसकी पूरी रकम दस्तावेजों में बताए गए नॉमिनी को सौंप दी जाती है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: आज के महंगाई के दौर में हर कोई अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाकर ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जहां उसका पैसा सुरक्षित रहे और इस निवेश पर उसे बढ़िया रिटर्न भी मिले. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यह सोचकर निवेश करते हैं कि बुढ़ापे में उनकी नियमित आमदनी होती रहेगी. ताकि उन्हें किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े. ऐसे में पोस्ट ऑफिस की एससीएसएस स्कीम काफी लोकप्रिय है, जो खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए है और इसमें निवेश पर सालाना 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज मिल रहा है.

8.2 फीसदी का मिलेगा ब्याज
पोस्ट ऑफिस में हर आयु वर्ग के लिए अलग-अलग कैटेगरी में बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें न सिर्फ सरकार की ओर से सुरक्षित निवेश की गारंटी दी जाती है, बल्कि कई बैंकों में एफडी की ब्याज दर से भी ज्यादा ब्याज मिलता है. इतना ही नहीं, पोस्ट ऑफिस में वरिष्ठ नागरिकों की नियमित आय सुनिश्चित करने के लिए भी योजनाएं हैं. पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम एक ऐसी ही खास स्कीम है, जिसमें निवेश करके हर महीने 20,000 रुपये तक की कमाई की जा सकती है. POSSC में मिलने वाली ब्याज दर की बात करें तो इसमें निवेश करने वालों को सरकार 8.2 फीसदी की शानदार ब्याज दर दे रही है.

सिर्फ 1000 रुपये से शुरू करें निवेश
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम नियमित आय, सुरक्षित निवेश और टैक्स लाभ के मामले में पसंदीदा बनी हुई है. इसमें खाता खोलकर आप न्यूनतम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. वहीं, इस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में अधिकतम निवेश की सीमा 30 लाख रुपये तय की गई है. रिटायरमेंट के बाद आर्थिक रूप से समृद्ध रहने में पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम काफी मददगार साबित हो सकती है. इसमें 60 साल या उससे अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति या जीवनसाथी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है. SCSS में निवेश करने वाले व्यक्ति को आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की सालाना टैक्स छूट दी जाती है.

योजना की मैच्योरिटी पीरियड 5 साल
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेशक को 5 साल तक निवेश करना होता है. वहीं अगर इस अवधि से पहले इस खाते को बंद किया जाता है तो नियमों के मुताबिक खाताधारक को पेनाल्टी देनी पड़ती है. आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर आसानी से अपना SCSS अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस योजना के तहत कुछ मामलों में आयु सीमा में छूट भी दी गई है. उदाहरण के लिए VRS लेने वाले व्यक्ति की उम्र खाता खुलवाने के समय 55 साल से ज्यादा और 60 साल से कम हो सकती है, जबकि डिफेंस से रिटायर्ड कर्मचारी 50 साल से ज्यादा और 60 साल से कम उम्र में निवेश कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं.

ऐसे होगी हर महीने 20,000 रुपये की कमाई
इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेशक सिर्फ 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकता है और इसमें अधिकतम 30 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं. जमा राशि 1000 के गुणकों में तय होती है. अब अगर इस योजना से नियमित रूप से 20,000 रुपये कमाने का हिसाब देखें तो 8.2 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से अगर कोई व्यक्ति करीब 30 लाख रुपये निवेश करता है तो उसे सालाना 2.46 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा और अगर इस ब्याज की गणना मासिक आधार पर करें तो यह करीब 20,000 रुपये प्रति महीना आता है.

आपको बता दें कि इस योजना में हर तीन महीने पर ब्याज देने का प्रावधान है. इसमें हर अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी की पहली तारीख को ब्याज दिया जाता है. अगर खाताधारक की मृत्यु मैच्योरिटी अवधि खत्म होने से पहले हो जाती है तो खाते को बंद कर दिया जाता है और इसकी पूरी रकम दस्तावेजों में बताए गए नॉमिनी को सौंप दी जाती है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.