ETV Bharat / state

वर्तमान में चल रहा हिंसा का दौर, यहां मिलती है शांति, एकात्म धाम में बोले मोहन यादव

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को ओमकारेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर एकात्म धाम का जयाजा लिया.

MOHAN YADAV IN EKATM DHAM KHANDWA
ज्ञान और आध्यात्म की पवित्र भूमि पर पहुंचे सीएम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 19 hours ago

खंडवा: ओंकार पर्वत पर विकसित किए जा रहे एकात्म धाम प्रकल्प की गतिविधियों का सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जायजा लिया. यहां उन्होंने 108 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन कर भगवान शंकराचार्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, "शंकराचार्य की किसी से तुलना नहीं हो सकती, वह ज्ञान परंपरा में सूर्य के समान प्रकाशमान है. उनका यहां विराजना ही शुभता का सूचक है, वर्तमान में हिंसा का दौर चल रहा है. ऐसे में यहां दर्शन करना हमें शांति की प्रेरणा देता है." उन्होंने संतों को प्रणाम करते हुए कहा कि शंकराचार्य जी की परिकल्पना को पूर्ण रूप से साकार करेंगे.

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के सीएम ने किया दर्शन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव के दर्शन कर जलाभिषेक किया. उन्होंने बाबा ओंकारेश्वर से प्रदेश की सुख-समृद्धि, विकास और कल्याण की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव पैदल पुल से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नर्मदा नदी का विहंगम दृश्य भी देखा. उन्होंने फूल-प्रसादी विक्रय करने वाले दुकानदारों से भी चर्चा की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ट्रस्ट के ट्रस्टी राव देवेंद्र सिंह चौहान, सहायक सीईओ अशोक महाजन सहित अन्य ट्रस्टी गण ने बाबा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति का प्रतीक चिन्ह भेंट किया.

अद्वैत जागरण युवा शिविर का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एकात्म धाम प्रकल्प पर केंद्रित स्मारिका और वर्ष 2025 में 20 स्थानों पर आयोजित होने वाले अद्वैत जागरण युवा शिविर का लोकार्पण किया. यहां मनीषियों और आचार्यों के दिव्य सानिध्य में देश और विदेश के 18 से 40 आयु वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए अद्वैत वेदांत दर्शन को जानने और अनुभव करने का अद्वितीय अवसर दिया जाता है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एकात्म धाम एकात्मक का वैश्विक केंद्र पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवलोकन किया.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रमुख सचिव संस्कृति शिवशेखर शुक्ला ने प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान विधायक नारायण पटेल, कंचन तनवे तथा छाया मोरे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे, खंडवा महापौर अमृता यादव, संभागायुक्त दीपक सिंह, आईजी अनुराग, डीआईजी खरगोन रेंज सिद्धार्थ बहुगुणा, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में साधु-संत मौजूद थे.

खंडवा: ओंकार पर्वत पर विकसित किए जा रहे एकात्म धाम प्रकल्प की गतिविधियों का सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जायजा लिया. यहां उन्होंने 108 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन कर भगवान शंकराचार्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, "शंकराचार्य की किसी से तुलना नहीं हो सकती, वह ज्ञान परंपरा में सूर्य के समान प्रकाशमान है. उनका यहां विराजना ही शुभता का सूचक है, वर्तमान में हिंसा का दौर चल रहा है. ऐसे में यहां दर्शन करना हमें शांति की प्रेरणा देता है." उन्होंने संतों को प्रणाम करते हुए कहा कि शंकराचार्य जी की परिकल्पना को पूर्ण रूप से साकार करेंगे.

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के सीएम ने किया दर्शन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव के दर्शन कर जलाभिषेक किया. उन्होंने बाबा ओंकारेश्वर से प्रदेश की सुख-समृद्धि, विकास और कल्याण की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव पैदल पुल से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नर्मदा नदी का विहंगम दृश्य भी देखा. उन्होंने फूल-प्रसादी विक्रय करने वाले दुकानदारों से भी चर्चा की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ट्रस्ट के ट्रस्टी राव देवेंद्र सिंह चौहान, सहायक सीईओ अशोक महाजन सहित अन्य ट्रस्टी गण ने बाबा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति का प्रतीक चिन्ह भेंट किया.

अद्वैत जागरण युवा शिविर का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एकात्म धाम प्रकल्प पर केंद्रित स्मारिका और वर्ष 2025 में 20 स्थानों पर आयोजित होने वाले अद्वैत जागरण युवा शिविर का लोकार्पण किया. यहां मनीषियों और आचार्यों के दिव्य सानिध्य में देश और विदेश के 18 से 40 आयु वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए अद्वैत वेदांत दर्शन को जानने और अनुभव करने का अद्वितीय अवसर दिया जाता है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एकात्म धाम एकात्मक का वैश्विक केंद्र पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवलोकन किया.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रमुख सचिव संस्कृति शिवशेखर शुक्ला ने प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान विधायक नारायण पटेल, कंचन तनवे तथा छाया मोरे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे, खंडवा महापौर अमृता यादव, संभागायुक्त दीपक सिंह, आईजी अनुराग, डीआईजी खरगोन रेंज सिद्धार्थ बहुगुणा, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में साधु-संत मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.