भाजयुमो नगर अध्यक्ष ने शिकायतकर्ता को भेजा 10 करोड़ का मानहानि नोटिस, जानिए पूरा मामला - INDORE BJYM LEADER DEFAMATION CASE - INDORE BJYM LEADER DEFAMATION CASE
इंदौर जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने उनके खिलाफ झूठी शिकायत करने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी को 10 करोड़ रुपए के मानहानि का नोटिस भेजा है. बता दें कि कारोबारी जयेश व्यास ने एमजी रोड थाना में नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ 2 करोड़ रुपए हड़पने की शिकायत दी थी.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष (Etv Bharat)
इंदौर। जिले के एमजी रोड थाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ कुछ दिनों पहले धोखाधड़ी से संबंधित एक शिकायत दर्ज की गई थी. इस मामले में अब नगर अध्यक्ष ने शिकायतकर्ता को झूठी शिकायत करने के एवज में 10 करोड़ रुपए के मानहानि का नोटिस भेजा है.
प्रॉपर्टी कारोबारी ने की थी शिकायत
ये पूरा मामला इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि एमजी रोड थाना क्षेत्र के प्रॉपर्टी कारोबारी जयेश व्यास ने थाने पर शिकायत करते हुए बताया था कि एक फर्जी कागजात दिखाकर भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा और उपाध्यक्ष कपिल गोयल ने 2 करोड़ रुपए लिए थे और अब रुपए वापस नहीं लौटा रहे हैं. पुलिस इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है तो वहीं नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने शिकायतकर्ता जयेस व्यास को 10 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है.
नगर अध्यक्ष ने भेजा 10 करोड़ का मानहानि नोटिस
सौगात मिश्रा ने बताया कि ''भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल गोयल और जयेस के मध्य आपसी लेनदेन की जानकारी दोनों ने मुझे दी थी. ना मैंने किसी से उधार लिया है, ना ही दोनों के साथ कोई प्रॉपर्टी का व्यापार किया है. मेरे सामने रुपए पैसों का लेनदेन भी नहीं हुआ, लेकिन मेरे खिलाफ जो झूठी शिकायत की गई है, उससे मेरी मानहानि हुई है. इसलिए मैंने शिकायतकर्ता जयेस को 10 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस दिया है. यदि उन्होने 7 दिन में मुझसे लिखित में क्षमा नहीं मांगी तो मैं न्यायालय कार्रवाई करूंगा.''
सौगात मिश्रा ने आगे बताया कि ''जो 10 करोड रुपए की राशि प्राप्त होगी, उससे गरीब बालिकाओं को शिक्षित करूंगा.'' फिलहाल अब देखना होगा कि जिस तरह से भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष ने शिकायतकर्ता को मानहानि का नोटिस दिया है, उसके बाद इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता किस तरह से सामने आता है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.