मुंबई: पूरा देश 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है वहीं अक्षय कुमार के लिए डबल सेलिब्रेशन का दिन है क्योंकि उनकी फिल्म स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी छलांग लगाई है. स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले दिन फिल्म ने शानदार ओपनिंग करते हुए 15.30 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि प्रीडिक्शन लगाया गया था कि फिल्म पहले दिन 7.25 करोड़ कमा सकती है. लेकिन फिल्म ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया. आइए जानते हैं फिल्म की दूसरे दिन की कमाई.
स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
अक्षय कुमार की फिल्म 15.30 करोड़ के साथ जबरदस्त ओपनिंग की है. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने उड़ान भरते हुए 79.59% की हाईक के साथ 26.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ स्काई फोर्स की 2 दिन की टोटल कमाई 42 करोड़ रुपये हो गई है. बात करें फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो इसने दुनियाभर में 46 करोड़ रुपये की कमाई की है. स्काई फोर्स ने हिंदी में शनिवार को 35.76% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की है.
स्काई फोर्स की दो दिन की कमाई
डे 1 कलेक्शन | 15.30 करोड़ |
डे 2 कलेक्शन | 26.30 करोड़ रुपये |
टोटल इंडिया नेट कलेक्शन | 42 करोड़ रुपये |
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | 46 करोड़ रुपये |
पिछली फिल्मों से बेहतर कलेक्शन
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने उनकी पिछली फिल्मों से बेहतर ओपनिंग की है. इसी के साथ उम्मीद की जा रही है कि यह आने वाले दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी और अक्षय कुमार की इस साल की पहली हिट बनकर उभरेगी.
खिलाड़ी कुमार की पिछली फिल्मों की ओपनिंग
1. खेल खेल में- 5.23 करोड़ रुपये
2. मिशन रानीगंज- 2.8 करोड़ रुपये
3. सरफिरा- 2.5 करोड़ रुपये
4. स्काई फोर्स- 15.30 करोड़ रुपये
स्काई फोर्स भारत की पहली एयर स्ट्राइक की कहानी है जिसमें 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की घटनाओं को दिखाया जाएगा. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया भी लीड रोल में हैं. वीर आईएएफ अधिकारी टी. विजया का रोल निभा रहे हैं जो जंग में लापता हो जाते हैं. वहीं अक्षय के.ओ. आहूजा की भूमिका निभा रहे हैं. इन दोनों के साथ फिल्म में निमरत कौर और सारा अली खान भी अहम भूमिकाओं में हैं.