इंदौर।शहर के एरोड्रम थाना में इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट प्रबंधन ने शिकायत की है. शिकायत में बताया गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी दी है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक महिला अफसर ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि एयर इंडिया की उड़ान नंबर ए 636 दिल्ली से इंदौर और मुंबई जाती है. इस फ्लाइट में शाम को करीब 5:08 पर सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी भरा संदेश मिला.
मैसेज कहां से जनरेट हुआ, इसकी जांच जारी
मैसेज में लिखा था कि एयर इंडिया की फ्लाइट में बम रखा है. जैसे ही एयर इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक को पूरे मामले की जानकारी लगी उन्होंने सबसे पहले इसकी शिकायत एयरपोर्ट प्रबंधन से. एयरपोर्ट प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद एरोड्रम पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस मामले में डीसीपी विनोद मीणा का कहना है "मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ये ट्रेस कर रही है कि मैसेज कहां से जनरेट किया गया है."
ये खबरें भी पढ़ें... |