मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मांग कर खाने वाले से मांगी बीड़ी, मना करने पर डंडों से पीटकर किया घायल, इलाज के दौरान मौत - Indore Old man murdered for Beedi - INDORE OLD MAN MURDERED FOR BEEDI

इंदौर में मांग कर खाने वाले बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा कि रात को सो रहे बुजुर्ग से एक युवक ने बीड़ी मांगी. बीड़ी नहीं देने पर युवक ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

60 YEARS OLD MURDERED FOR BEEDI
बीड़ी नहीं देने पर युवकों ने बुजुर्ग को पीटकर मार डाला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 10:06 PM IST

रात को सो रहे बुजुर्ग की बीड़ी के लिए हत्या (ETV Bharat)

इंदौर।इंदौर में एक बुजुर्ग की बीड़ी के लिए हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग रात को सो रहा था तभी एक युवक उसके पास आया और बीड़ी मांगने लगा. बुजुर्ग ने बीड़ी नहीं दिया तो उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले को लेकर पुलिस मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

बीड़ी के लिए बुजुर्ग की हत्या

इंदौर के छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय मनोहर मांग कर खाता था और ग्वाल टोली थाना क्षेत्र का ही रहने वाला था. वह रात को करीब दो बजे सो रहा था. तभी वहां करण नाम का युवक आया और बुजुर्ग से बीड़ी मांगने लगा. बुजुर्ग ने बीड़ी देने से मना कर दिया. इसके बाद करण ने पास में पड़े बांस से उसकी पिटाई कर दी. इससे बुजुर्ग मनोहर बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:

आरोपी का दुस्साहस: इंदौर में मोइन हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाब में शॉर्ट एनकाउंटर

चिप मेकिंग में IIT इंदौर की बड़ी छलांग, ओपन सोर्स से बनी स्वदेशी चिप को बडे कॉरपोरेशन से हरी झंडी

आरोपी के तलाश में पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और बुजुर्ग मनोहर को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं, हत्या के आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details