इंदौर: खुड़ैला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक रोड एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई. घटना शिवनी गांव के पास की बताई जा रही है. जहां सोमवार को अल सुबह तीन लोग एक बाइक पर सवार होकर डबल चौकी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बोरिंग मशीन के ट्रक से टकरा गए. जिसमें बाइक सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, बोरिंग मशीन में घुसी बाइक, उड़ गए परखच्चे - INDORE 3 KILLED IN ROAD ACCIDENT
इंदौर में सोमवार को अल सुबह बोरिंग मशीन ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 13, 2025, 9:16 PM IST
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह तीनों बाइक सवार अपने रिश्तेदार के घर डबल चौकी जा रहे थे. तभी डबल चौकी और शिवनी गांव के बीच बाइक बोरिंग मशीन के में घुस गई. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक के भी परखच्चे उड़ गए. वहीं, बाइक पर सवार विशाल, कुणाल और 12 वर्षीय सूर्यांश तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अल सुबह कोहरे की वजह से ट्रक नहीं दिखा और बाइक उससे टकरा गई.
- शिवपुरी में एक के बाद एक 5 गाड़ियां आपस में टकराईं, देखिए हादसे की भयावह तस्वीरें
- कोहरे के कारण 5 गाड़ियां आपस में टकराई, महिला की दर्दनाक मौत, 7 लोगों की हालत नाजुक
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. इस मामले को लेकर इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वास्केल ने कहा कि "घटना सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है. संभवत: कोहरे के कारण घटना हुई है. जिसमें ट्रक से टक्कर में तीनों की मौत हो गई."