मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कई समर स्पेशल ट्रेनें निरस्त, यहां देखें कैंसिल होने वाली और चलने वाली ट्रेनों की पूरी जानकारी - summer special trains cancelled

गर्मी के मौसम में अगर आप समर स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने की तैयारी करने वाले हैं तो सावधान. रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनों को निरस्त कर दिया. इसलिए यात्रा करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. हम आपकी सुविधा के लिए पूरी जानकारी दे रहे हैं.

summer special trains cancelled
कई समर स्पेशल ट्रेनें निरस्त (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 7:41 PM IST

भोपाल।रेलवे ने दो जोड़ी समर स्पेशन ट्रेन को आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया है. हालांकि रेलवे ने ट्रेन निरस्त करने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है. ऐसे में यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या रेलवे हेल्पलाइन 139 से सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा करें.

प्रारंभिक स्टेशनों से ये समर स्पेशल ट्रेनें हुईं निरस्त

  • गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई 2024 तक
  • गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई 2024 तक
  • गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति- मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 मई से 24 जून 2024 तक
  • गाड़ी संख्या 01668 मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 मई से 25 जून 2024 तक

इन ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया

रतलाम मंडल में रौली- डॉ.अम्बेडकर नगर यार्ड के मध्‍य लाइन दोहरीकरण कार्य के कारण इन ट्रेनों को किया आंशिक निरस्त.

  • गाड़ी संख्‍या 12920 वैष्‍णोदेवी कटरा- डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस 10.05.2024 से 26.05.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर-वैष्णोदेवी कटरा मालवा सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस 11.05.2024 से 27.05.2024 तक
  • गाडी क्रमांक 19324 भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 11.05.2024 से 27.05.2024 तक एवं गाड़ी संख्‍या 19323 डॉ.अम्‍बेडकर नगर-भोपाल एक्‍सप्रेस 11.05.2024 से 27.05.2024 तक
  • गाड़ी संख्‍या 19306 कामाख्‍या-डॉ.अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस 12.05.2024 एवं 19.05.2024 को तथा गाड़ी संख्‍या 19305 डॉ.अम्‍बेडकर नगर-कामाख्‍या एक्‍सप्रेस 16.05.2024 एवं 23.05.2024 को
  • गाड़ी संख्‍या 19302 यशवंतपुर-डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस 14.05.2024 एवं 21.05.2024 को तथा गाड़ी संख्‍या 19301 डॉ. अम्‍बेडकर नगर-यशवंतपुर एक्‍सप्रेस 12.05.2024, 19.05.2024 एवं 26.05.2024 को
  • गाड़ी संख्‍या 12924 नागपुर-डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस 15.05.2024 एवं 22.05.2024 को तथा गाड़ी संख्‍या 12923 डॉ. अम्‍बेडकर नगर-नागपुर एक्‍सप्रेस 14.05.2024 एवं 21.05.2024 को

ये ट्रेन उज्जैन-डॉ.अम्बेडकर- उज्जैन के मध्य निरस्त रहेगी

  • गाड़ी संख्‍या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्‍सप्रेस 10.05.2024 से 26.05.2024 तक तथा गाड़ी संख्‍या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्‍सप्रेस 11.05.2024 से 27.05.2024 तक
  • गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 12.05.2024, 14.05.2024, 16.05.2024, 19.05.2024, 21.05.2024, 23.05.2024 एवं 26.05.2024 को तथा गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 13.05.2024, 15.05.2024, 17.05.2024, 20.05.2024, 22.05.2024, 24.05.2024 एवं 27.05.2024 को.

ये खबरें भी पढ़ें...

भोपाल से गुजरेगी एक और समर स्पेशल ट्रेन, नई दिल्ली-कोच्चुवेली एक्सप्रेस के ये होंगे हॉल्ट

गर्मियों की छुट्टी की है प्लानिंग? तो देख लें समर स्पेशल ट्रेनों का रूट और पूरा शेड्यूल

ये ट्रेन लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन-डॉ.अम्बेडकर-लक्ष्मी बाई नगर स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी

  • गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज जं.-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 10.05.2024 से 26.05.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 14115 डॉ.अम्बेडकर नगर-प्रयागराज जं.एक्सप्रेस 11.05.2024 से 27.05.2024 तक
  • गाड़ी संख्या 09344 पटना से डॉ. अम्बेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10.05.2024, 17.05.2024 एवं 24.05.2024 को तथा गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर से पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16.05.2024 एवं 23.05.2024 को

ABOUT THE AUTHOR

...view details