पटना: एनडीए में सीट शेयरिंग हो चुकी है. अब सबकी नजर महागठबंधन पर टिकी है. इसको लेकर लगातार बैठकें हो रही है. लेकिन अभी तक सीट शेयरिंग पर फैसला नहीं हो पाया है. राजद के नेताओं ने कहा कि अब बहुत जल्द महागठबंधन में सीट शेयरिंग हो जाएगी. राजद सुप्रीमो लालू यादव सीटों का फैसला करेंगे.
लालू लेंगे उम्मीदवारों के नाम पर फैसला: बुधवार को पटना में आरजेडी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इसमें सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ही उम्मीदवारों पर फैसला लेंगे. RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्धकी ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रत्याशी के नाम पर लालू प्रसाद ही फैसला लेंगे. .
"सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हुई है. इसमें सभी नेता ने प्रस्ताव पारित किया है कि प्रत्याशी के नाम पर लालू प्रसाद यादव फैसला लेंगे. बहुत जल्द ही इसकी घोषणा लालू यादव करेंगे."-अब्दुल बारी सिद्धकी, RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष