टिहरी में बदमाशों का आतंक (ETV Bharat) नई टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में शुक्रवार 30 अगस्त को बड़ा मामला सामने आया है. यहां दिनदहाड़े टिहरी नगर पालिका और डीडी मोटर्स के पास खुलेआम फायरिंग की गई है. नई टिहरी में फायरिंग कर दहशत फैलाने का ये पहला मामला है. फायरिंग की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है.
बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी राजस्थान का बताया जा रहा है. आरोपी ने जिस युवक पर फायरिंग करने का प्रयास किया, वो हीरो के शोरूम में सेल्समैन का काम करता है. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी.
वहीं, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसके दुकान के बाहर एक युवक खड़ा हुआ था. तभी दूसरा युवक हाथ में हथियार लेते हुए उसकी तरफ आया. डर के मारे बाहर खड़ा उसकी दुकान में अंदर आ गया. इसके बाद दूसरा युवक भी हथियार लेकर उसकी दुकान में घुस आया और युवक पर फायरिंग की. हालांकि इस फायरिंग में पहला युवक बच गया.
युवक फायरिंग करता हुआ दुकान में लगे सीसीसीटी कैमरे में कैद हो गया है. फायरिंग करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. फायरिंग की ये वारदात शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी, लेकिन नई टिहरी जैसी शांत वादियों दिनदहाड़े हुई इस तरह की घटनाओं से लोग काफी डरे हुए हैं.
पढ़ें--