उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: राजस्थान के युवक ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर कर दी फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात - Tehri firing case - TEHRI FIRING CASE

Tehri crime news, Tehri firing case उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जैसे शांत शहर में भी गुंडागर्दी देखने को मिल रहा है. यहां दिनदहाड़े दुकान में घुसकर युवक पर फायरिंग की गई. दुकान में घुसकर फायरिंग की ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

TEHRI FIRING CASE
टिहरी ने युवक पर फायरिंग की गई. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2024, 8:00 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 8:53 PM IST

टिहरी में बदमाशों का आतंक (ETV Bharat)

नई टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में शुक्रवार 30 अगस्त को बड़ा मामला सामने आया है. यहां दिनदहाड़े टिहरी नगर पालिका और डीडी मोटर्स के पास खुलेआम फायरिंग की गई है. नई टिहरी में फायरिंग कर दहशत फैलाने का ये पहला मामला है. फायरिंग की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है.

बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी राजस्थान का बताया जा रहा है. आरोपी ने जिस युवक पर फायरिंग करने का प्रयास किया, वो हीरो के शोरूम में सेल्समैन का काम करता है. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी.

वहीं, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसके दुकान के बाहर एक युवक खड़ा हुआ था. तभी दूसरा युवक हाथ में हथियार लेते हुए उसकी तरफ आया. डर के मारे बाहर खड़ा उसकी दुकान में अंदर आ गया. इसके बाद दूसरा युवक भी हथियार लेकर उसकी दुकान में घुस आया और युवक पर फायरिंग की. हालांकि इस फायरिंग में पहला युवक बच गया.

युवक फायरिंग करता हुआ दुकान में लगे सीसीसीटी कैमरे में कैद हो गया है. फायरिंग करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. फायरिंग की ये वारदात शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी, लेकिन नई टिहरी जैसी शांत वादियों दिनदहाड़े हुई इस तरह की घटनाओं से लोग काफी डरे हुए हैं.

पढ़ें--

Last Updated : Aug 30, 2024, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details