हैदराबाद: एयरटेल के बाद रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया यानी वीआई ने भी ट्राई के नियम को मानते हुए लोगों के लिए सिर्फ वॉयस और एसएमएस वाले प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं. जियो ने सिर्फ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस वाले दो प्लान्स लॉन्च किए हैं, तो वीआई ने सिर्फ एक ही प्लान लॉन्च किया है. आइए हम आपको इन दोनों प्लान्स के बारे में बताते हैं.
टेलीकॉम ऑथोरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने भारत की सभी टेलीकॉम कंपनियों को कहा था कि उन्हें अपनी रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट में कुछ ऐसे प्लान्स को रखना होगा, जिनमें सिर्फ वॉयस और एसएमएस के बेनिफिट्स मिलते हो. ट्राई के मुताबिक कंपनियां यूज़र्स को डेटा खरीदने के लिए मजबूर नहीं कर सकती. इस कारण से एयरटेल के बाद अब जियो और वीआई भी नए प्लान्स लॉन्च किए हैं.
रिलायंस जियो का पहला नया प्लान
जियो का पहला प्लान 458 रुपये है. इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है. इसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1000 SMS की सुविधा मिलेगी. इस लिस्ट में जियो का दूसरा नया प्लान 1958 रुपये है. इस प्लान के साथ भी यूज़र्स को अनिलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 3600 SMS की सुविधा मिलती है, जिसकी वैधता 365 दिनों की होगी. इनके अलावा जियो के इन दोनों प्लान में डेटा बेनिफिट्स नहीं मिलेगा. हालांकि, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड के बेनिफिट्स मिलेंगे.
वोडाफोन-आइडिया ने भी लॉन्च किया नया प्लान
वोडाफोन-आइडिया ने भी ऐसा ही एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूज़र्स को सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स मिलेंगे. इस प्लान की कीमत 1460 रुपये है. इसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 100SMS की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इस प्लान कोई डेटा बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. इस प्लान की वैधता 270 दिनों की होगी, जो कि एक साल में 95 दिन यानी करीब 3 महीने कम होते हैं. जियो और वीआई के अलावा एयरटेल ने भी दो ऐसे प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 499 और 1959 रुपये है.
ये भी पढ़ें: