नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. सोमवार को बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी शामिल हो गए. दिल्ली सरकार में मंत्री व आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बंसल, एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुरेंद्र कुमार चौहान और मयूर विहार जिला उपाध्यक्ष रौशन चंद समेत अन्य को पटका व टोपी पहना कर आम आदमी पार्टी में शामिल किया. ये सभी लोग पूर्वी दिल्ली में रहते हैं और जनता के बीच अच्छी पकड़ रखते हैं.
गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली सीट पर दलित समाज से आने वाले कुलदीप कुमार को टिकट दिया है. इससे प्रभावित होकर लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. गोपाल राय ने कहा कि 'देश में लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है. दिल्ली में हमारे लोकसभा प्रत्यशियों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क बढ़ा दिया है. पार्टी आगे की रणनीति अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से बना रही है, खासतौर से दिल्ली में इस बार इंडिया गठबंधन की जीत की गारंटी है. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार काम कर रही है. मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों और विकास कार्यों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ रहा है.
बीजेपी पर निशाना:गोपाल राय ने कहा कि पूर्वी दिल्ली में बीजेपी को मंथन करने के बाद एक भी ऐसा नेता नहीं मिला, जिसे वो अपना उम्मीदवार बना सके. क्योंकि पूर्वी दिल्ली से कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था. इसलिए बीजेपी को उत्तर-पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से आयात करके एक पार्षद को यहां उम्मीदवार बनाना पड़ा. उन्होंने ये भी कहा कि पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार को लोकसभा प्रत्याशी बनाने के बाद युवाओं का पार्टी से जुड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है और ये कारवां आगे और बढ़ेगा. सभी लोग मिलकर पूर्वी दिल्ली को एक ऐसा सांसद देने में सफल होंगे, जो जमीन से जुड़कर लोगों के लिए काम करेगा और दिल्ली के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाएगा.