नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के राजीव गार्डन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर में पड़ोसी के शव दबे होने की लोगों को खबर मिली. पड़ोसी ने युवक की हत्या कर शव को घर में 8 फीट गहरा गड्ढा कर दबा दिया, ताकि किसी को भनक तक ना लग सके. मृतक की पहचान दीपक के रूप में हुई है. सोमवार को दीपक अचानक गायब हो गया. काफी ढूंढने के बाद जब दीपक का कोई पता ना मिला तो उसके परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
पड़ोसी की हत्या कर शव को घर के अंदर ही गाड़ा : दीपक के परिवार सभी सगे संबंधियों और जानकारों को इसकी सूचना दी गई ताकि कहीं से कुछ जानकारी मिल सके. लेकिन दीपक की कोई सूचना नहीं मिल रही थी. इस बीच दीपक के पड़ोस में रहने वाले अंकित पांचाल के पिता ने देखा कि उनके घर में एक जगह काफी मिट्टी पड़ी है साथ ही जमीन से टाइल्स भी हटी हुई है. पिता ने इस संबंध में जब अंकित से पूछताछ की तो अंकित कोई जवाब ना दे सका और घर से भाग गया.
आरोपी के भाई ने पुलिस को दी सूचना: इसके बाद अंकित के पिता पप्पू ने इस बारे में अपने बेटे अर्जुन को बताया. अर्जुन ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब घर पहुंच कर खुदाई की तो घर के पड़ोस में रहने वाले दीपक की लाश बरामद हुई. मूल रूप से बागपत का रहने वाला दीपक अपने परिवार के साथ अंकित पांचाल के पड़ोस के घर में रहता था. फिलहाल पुलिस तमाम पहलू पर जांच कर रही है कि आखिर क्या कुछ कारण रहा जिसके चलते अंकित ने पड़ोस में रहने वाले दीपक को मौत के घाट उतार दिया.
एसीपी अजय कुमार सिंह ने दी मामले की जानकारी : एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के राजीव गार्डन गली नंबर चार में दीपक उम्र 35 वर्ष की हत्या करने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की गई तो पता चला कि दीपक की हत्या उसके साथ में पूर्व पीवीसी पैनल और इंटीरियर का काम करने वाले आरोपी अंकित द्वारा करके उसके शव को अपने ही घर में जमीन के नीचे गड्डा खोद कर गाड़ दिया गया है.
जांच में जुटी फोरेंसिक फिल्ड यूनिट की टीम : अजय कुमार सिंह के मुताबिक सूचना पर पुलिस द्वारा फोरेंसिक फिल्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य को इकट्ठा किया गया. उस स्थान पर जब खुदाई की गई तो दीपक का शव बरामद हुआ. जिसके शरीर पर कई चोट के निशान प्राप्त हुए. इस संबंध में मृतक के परिजन से तहरीर प्राप्त करके तथा मृतक का पंचनामा करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा आरोपी अंकित की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई थी. जिसके संबंध में अभी जानकारी मिल रही है कि आरोपी अंकित को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें :