हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में इस दिन से मौसम लेगा करवट, भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर Alert जारी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 2:53 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 5:38 PM IST

Himachal Weather, imd forecast hp, Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में पहले बारिश और बर्फबारी समय से नहीं हुई और अब होने लगी है तो रुकने का नाम नहीं ले रही. हालांकि ये बर्फबारी सेबों के लिए काफी फायदेमंद है. मौसम विभाग ने भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर...

imd forecast hp
imd forecast hp

शिमला:हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम करवट बदलने जा रहा है. प्रदेश में 11 मार्च से भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग शिमला द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में 11 से 14 मार्च तक बर्फबारी और बारिश की आशंका है. इसके अलावा एवलांच गिरने की भी आशंका जताई गई है. शनिवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना हुआ है और रविवार को भी दिन में मौसम साफ बने रहने की उम्मीद है और रविवार देर रात प्रदेश में मौसम करवट बदलेगा.

11 मार्च से होगा मौसम खराब

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते 11 मार्च से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा. इस दौरान निचले इलाकों में तेज हवाओं और गर्जना के साथ बारिश हो सकती है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है. प्रदेश में बीते एक सप्ताह से मौसम साफ होने से तापमान में काफी ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

हिमाचल में 11 मार्च से खराब होगा मौसम.

3 NH सहित 362 सड़कें बंद

प्रदेश में बीते सप्ताह हुई बर्फबारी के चलते दो नेशनल हाईवे सहित 362 सड़कें ठप हो गई हैं. जिसमें किन्नौर में 155 लाहौल स्पिति में 149 सड़कें अभी भी बंद हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में भी सड़कें बंद पड़ी हैं. सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग जुटा हुआ है. इसके अलावा 365 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप है और 17 पेयजल योजनाएं बंद पड़ी हैं. बिजली के ट्रांसफार्मर ठप होने से लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के सैकड़ों गांव एक सप्ताह से अंधेरे में डूबे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-लाहौल घाटी से 2 मरीजों को किया एयरलिफ्ट, कुल्लू अस्पताल में करवाया भर्ती

Last Updated : Mar 9, 2024, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details