शिमला:हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम करवट बदलने जा रहा है. प्रदेश में 11 मार्च से भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग शिमला द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में 11 से 14 मार्च तक बर्फबारी और बारिश की आशंका है. इसके अलावा एवलांच गिरने की भी आशंका जताई गई है. शनिवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना हुआ है और रविवार को भी दिन में मौसम साफ बने रहने की उम्मीद है और रविवार देर रात प्रदेश में मौसम करवट बदलेगा.
11 मार्च से होगा मौसम खराब
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते 11 मार्च से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा. इस दौरान निचले इलाकों में तेज हवाओं और गर्जना के साथ बारिश हो सकती है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है. प्रदेश में बीते एक सप्ताह से मौसम साफ होने से तापमान में काफी ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.