गया: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. 25 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि है. अंतिम दिन इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रोशन मांझी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. अंतिम तिथि होने के कारण जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था के चौकस प्रबंध किए गए थे. नामांकन के बाद रोशन मांझी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि उनकी किसी से चुनैती नहीं है. दीपा मांझी के मंत्रियों के परिवार से होने पर तंज कसा.
"इमामगंज क्षेत्र के बेटा हैं, वहां का बेटा जीतेगा तो क्षेत्र में विकास का ज्यादा काम करेगा. समस्या अनेक है परंतु जो भी समस्या है उसका हम निदान करेंगे. कोई चुनौती नहीं है, पिता-पुत्र केंद्र और राज्य में मंत्री हैं तो क्या. मुख्यमंत्री भी चुनाव हारते हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी तो हारे थे."- रोशन मांझी, राजद प्रत्याशी, इमामगंज
9 सालों में कुछ काम नहीं हुआः रोशन मांझी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में इमामगंज क्षेत्र में विकास के कार्य कम ही हुए हैं. जितना बड़ा नाम जीतन राम मांझी का था उसके अनुरुप क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ. क्षेत्र की जनता से अपील करेंगे कि हम आपके भाई और बेटा हैं. हम घर के रहने वाले हैं. हम दुख सुख में साथ रहे हैं, साथ खेले पढ़े लिखे हैं. क्षेत्र की स्थिति को जानते हैं. वह तो आएंगे और जाएंगे, हम तो यहीं रहेंगे.