बोकारो: डीसी जाधव विजया नारायण राव के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने रविवार को जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह के नूतनडीह गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न ब्रांड की 675 लीटर विदेशी शराब, 500 लीटर 3 ड्राम में तैयार रंगीन शराब, 9 पानी के जार में 180 लीटर शराब,विभिन्न ब्रांड के 4000 लेबल और चार हजार ढक्कन, 500 पीस नकली होलोग्राम आदि बरामद किया है.
उत्पाद निरीक्षक ने की कार्रवाई की पुष्टि
इस कार्रवाई की पुष्टि उत्पाद निरीक्षक संजीत देव ने की है. उन्होंने बताया कि नूतनडीह ग्राम में जरीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई थी. विधिवत तलाशी के क्रम में चहारदीवारी के अंदर बने एक कमरे और जमीन के अंदर छिपाकर गाड़े हुए ड्रम के अंदर बोरे में रखी विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त सभी सामग्रियों को जब्त कर लिया है. विभाग ने अभियुक्त बसंत महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज की है.
लगभग आधा दर्जन अवैध शराब फैक्ट्रियां बोकारो में है संचालित!