ETV Bharat / state

लातेहार में अनियंत्रित हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, दादा की मौत, पोता घायल - BIKE TRUCK COLLISION IN LATEHAR

लातेहार में अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है.

BIKE TRUCK COLLISION IN LATEHAR
घटना में घायल का इलाज करते हुए (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2025, 5:28 PM IST

लातेहार: जिले के बालूमाथ-खलारी मुख्य पथ पर शनिवार को एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दादा-पोते को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में दादा की मौत हो गई जबकि पोता गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान बालूमाथ के मुरपा निवासी प्रयाग यादव के रूप में हुई. जबकि घायल युवक सुमित यादव है. इधर घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.

दरअसल, प्रयाग यादव अपने पोते सुमित यादव के साथ मैक्लुस्कीगंज की ओर जा रहे थे. इसी बीच भगिया गांव के निकट तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने प्रयाग यादव को मृत घोषित कर दिया. जबकि पोता सुमित यादव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. इधर इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

जानकारी देते चिकित्सक (ईटीवी भारत)
ग्रामीणों ने किया सड़क जामइधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुरपा पथ को जाम कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि अनियंत्रित हाइवा परिचालन के कारण अक्सर यहां लोगों की जान जा रही है. ग्रामीणों के द्वारा इस मामले में सुरक्षा को लेकर कई बार प्रशासन से अपील भी की गई है, लेकिन ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. गाड़ियों की चपेट में आने से लोगों की जान जा रही है. ग्रामीणों के द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि देने की भी मांग की जा रही है. इधर पुलिस अधिकारियों के द्वारा जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा घटना की पूरी छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें- लातेहार में सड़क जाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया बल का प्रयोग, कुछ लोग हिरासत में, जानें पूरा माजरा

लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना, बाइक सवार तीन युवकों की मौत

लातेहार में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 10 से अधिक यात्री घायल

लातेहार: जिले के बालूमाथ-खलारी मुख्य पथ पर शनिवार को एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दादा-पोते को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में दादा की मौत हो गई जबकि पोता गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान बालूमाथ के मुरपा निवासी प्रयाग यादव के रूप में हुई. जबकि घायल युवक सुमित यादव है. इधर घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.

दरअसल, प्रयाग यादव अपने पोते सुमित यादव के साथ मैक्लुस्कीगंज की ओर जा रहे थे. इसी बीच भगिया गांव के निकट तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने प्रयाग यादव को मृत घोषित कर दिया. जबकि पोता सुमित यादव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. इधर इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

जानकारी देते चिकित्सक (ईटीवी भारत)
ग्रामीणों ने किया सड़क जामइधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुरपा पथ को जाम कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि अनियंत्रित हाइवा परिचालन के कारण अक्सर यहां लोगों की जान जा रही है. ग्रामीणों के द्वारा इस मामले में सुरक्षा को लेकर कई बार प्रशासन से अपील भी की गई है, लेकिन ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. गाड़ियों की चपेट में आने से लोगों की जान जा रही है. ग्रामीणों के द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि देने की भी मांग की जा रही है. इधर पुलिस अधिकारियों के द्वारा जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा घटना की पूरी छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें- लातेहार में सड़क जाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया बल का प्रयोग, कुछ लोग हिरासत में, जानें पूरा माजरा

लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना, बाइक सवार तीन युवकों की मौत

लातेहार में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 10 से अधिक यात्री घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.