लातेहार: जिले के बालूमाथ-खलारी मुख्य पथ पर शनिवार को एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दादा-पोते को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में दादा की मौत हो गई जबकि पोता गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान बालूमाथ के मुरपा निवासी प्रयाग यादव के रूप में हुई. जबकि घायल युवक सुमित यादव है. इधर घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.
दरअसल, प्रयाग यादव अपने पोते सुमित यादव के साथ मैक्लुस्कीगंज की ओर जा रहे थे. इसी बीच भगिया गांव के निकट तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने प्रयाग यादव को मृत घोषित कर दिया. जबकि पोता सुमित यादव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. इधर इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- लातेहार में सड़क जाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया बल का प्रयोग, कुछ लोग हिरासत में, जानें पूरा माजरा
लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना, बाइक सवार तीन युवकों की मौत
लातेहार में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 10 से अधिक यात्री घायल