मंडी:हिमाचल प्रदेश में पड़ोसी राज्यों व मंडी के साथ लगते जिलों से मंडी जिले में अवैध शराब पहुंचाने का धंधा जोरों पर हैं. पिछले 5 महीनों में कराधान एवं आबकारी विभाग ने मंडी जिले में 704 पेटी अवैध शराब की पकड़ी हैं. इनमें सबसे ज्यादा 412 पेटी देशी शराब संतरा पाई गई है. मंडी में अवैध रूप से लाई जा रही इस शराब से नकली शराब होने के खतरे को भी नकारा नहीं जा सकता है. जिसे लेकर राज्यकर एवं आबकारी विभाग भी अर्लट हो गया है. यही कारण है कि अप्रैल से अगस्त माह तक 16 मामलों में पकड़े गए अपराधियों से अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से कड़ी पूछताछ की मांग उठाई है.
वहीं, पुलिस प्रशासन की बात की जाए तो मंडी पुलिस ने भी जिलेभर में जनवरी से लेकर अगस्त महीने तक 284 मामले अवैध शराब के दर्ज किए हैं. राज्यकर एवं आबकारी विभाग उपायुक्त मनोज डोगरा ने बताया, "जिले में अवैध शराब की सप्लाई होने से एक ओर जहां नकली व जहरीली शराब पहुंचने का खतरा बना रहता है. वहीं, गैर कानूनी रूप से इसकी सप्लाई होने से विभाग को राजस्व घाटा भी उठाना पड़ता है. अप्रैल से अगस्त तक 5 महीने में ₹29 लाख का राजस्व घाटा हुआ है. अभी तक पकड़े गए मामलों में विभाग की टीम ने कुल 6274.60 लीटर अवैध शराब पकड़ी है. जिसमें देशी संतरा, ऊना नंबर-1, अंग्रेजी शराब व बीयर शामिल है. अवैध रूप से पकड़ी गई इस शराब में हिमाचल व पंजाब दोनों राज्यों में बिकने वाली शराब शामिल है."