हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में अवैध शराब का धंधा जोरों पर, सबसे ज्यादा हो रही 'संतरा' की सप्लाई - Himachal Illegal Liquor Cases - HIMACHAL ILLEGAL LIQUOR CASES

Illegal Liquor Cases in Mandi: मंडी जिले में अवैध शराब का धंधा लगातार बढ़ रहा है. पिछले 5 महीनों में कराधान एवं आबकारी विभाग ने जिले में 704 पेटी अवैध शराब पकड़ी है. जिले में जनवरी से लेकर अगस्त महीने तक 284 मामले अवैध शराब के दर्ज किए हैं.

Illegal Liquor Cases in Mandi
मंडी में अवैध शराब के मामले (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 2:25 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश में पड़ोसी राज्यों व मंडी के साथ लगते जिलों से मंडी जिले में अवैध शराब पहुंचाने का धंधा जोरों पर हैं. पिछले 5 महीनों में कराधान एवं आबकारी विभाग ने मंडी जिले में 704 पेटी अवैध शराब की पकड़ी हैं. इनमें सबसे ज्यादा 412 पेटी देशी शराब संतरा पाई गई है. मंडी में अवैध रूप से लाई जा रही इस शराब से नकली शराब होने के खतरे को भी नकारा नहीं जा सकता है. जिसे लेकर राज्यकर एवं आबकारी विभाग भी अर्लट हो गया है. यही कारण है कि अप्रैल से अगस्त माह तक 16 मामलों में पकड़े गए अपराधियों से अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से कड़ी पूछताछ की मांग उठाई है.

मंडी में अवैध शराब का धंधा (ETV Bharat)

वहीं, पुलिस प्रशासन की बात की जाए तो मंडी पुलिस ने भी जिलेभर में जनवरी से लेकर अगस्त महीने तक 284 मामले अवैध शराब के दर्ज किए हैं. राज्यकर एवं आबकारी विभाग उपायुक्त मनोज डोगरा ने बताया, "जिले में अवैध शराब की सप्लाई होने से एक ओर जहां नकली व जहरीली शराब पहुंचने का खतरा बना रहता है. वहीं, गैर कानूनी रूप से इसकी सप्लाई होने से विभाग को राजस्व घाटा भी उठाना पड़ता है. अप्रैल से अगस्त तक 5 महीने में ₹29 लाख का राजस्व घाटा हुआ है. अभी तक पकड़े गए मामलों में विभाग की टीम ने कुल 6274.60 लीटर अवैध शराब पकड़ी है. जिसमें देशी संतरा, ऊना नंबर-1, अंग्रेजी शराब व बीयर शामिल है. अवैध रूप से पकड़ी गई इस शराब में हिमाचल व पंजाब दोनों राज्यों में बिकने वाली शराब शामिल है."

बता दें कि रात के अंधेरे में हिमाचल के पड़ोसी राज्यों व मंडी के साथ लगते जिलों से अवैध शराब की तस्तरी लगातार जारी है. हालांकि पुलिस व राज्यकर एवं आबकारी विभाग की ऐसे अपराधियों पर पैनी नजर रहती है, लेकिन फिर भी यह शातिर पुलिस व राज्यकर एवं आबकारी विभाग की आंखों में धूल झोंककर अवैध सप्लाई के धंधे को अंजाम दे रहे हैं. वर्ष 2022 में मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल में जहरीली शराब के सेवन से 8 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद सुक्खू सरकार अब जहरीली, अवैध व गुणवत्ताहीन शराब पकड़े जाने पर एक्साइज एक्ट के तहत कड़े कानून लाने जा रही है. इस कानून के तहत आरोपी की संपति भी जब्त की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब अवैध शराब बेचना पड़ेगा महंगा, जहरीली शराब पकड़े जाने पर जब्त होगी संपत्ति

ये भी पढ़ें: टेम्पो में लाई जा रही थी अवैध शराब, आबकारी विभाग ने 87 पेटी की बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details