बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अगर आप बिहार में हैं तो मौसम का मजा लीजिए, लेकिन सावधान रहना भी जरूरी है - Bihar weather Update

Rain In Bihar : बिहार के कई जिलों में बारिश से मौसम सुहाना है. लोग इसका आनंद ले रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से भी अच्छी खबर आयी है. हालांकि सावधानी भी जरूरी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में बारिश.
बिहार में बारिश. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 9:09 PM IST

पटना :बिहार में इन दिनों मौसम सुहावना हो गया है. राज्य के ज्यादातर जिलों में हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आयी है. ऐसे में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वैसे भी मौसम विभाग का कहना है कि आगामी तीन दिनों तक ऐसी ही परिस्थिति बनी रहेगी.

बारिश के कारण तामपान में गिरावट :बारिश की वजह से ज्यादातल जिलों में अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री दर्ज किया गया. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रोहतास का डेहरी सबसे ज्यादा गर्म रहा. वहां भी अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मतलब साफ है कि बिहार में अभी मौसम अच्छा है. आप इसका आनंद लें.

वज्रपात से बचे रहना जरूरी :मौसम तो वाकई में बिहार का अच्छा हुआ है, पर सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि कुछ जिलों में वज्रपात भी हुए हैं. लोगों की जानें भी गई हैं. मौसम विभाग का साफ कहना है कि ऐसे में लोगों को अलर्ट रहना चाहिए, ताकि जान-माल की क्षति ना हो. गया और अररिया में आज भी ठनका गिरने से दो महिलाओं की जान चली गई है.

अप्रैल में लोगों को गर्मी ने सताया :बता दें कि प्रदेश में अप्रैल के शुरू से ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था. मध्य अप्रैल के बाद इसने विकराल रूप धारण कर लिया. कई जिलों में लू चलने लगी. लोग त्राहिमाम कर रहे थे. इसी बीच 7 मई से मौसम ने करवट ली. तेज आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हुई. इससे लोगों को काफी राहत मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details