सुपौल: छातापुर थाना क्षेत्र के कटहरा वार्ड संख्या 03 में बुधवार की रात एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकरहत्या कर दी. मृतका 32 वर्षीय बुधनी खातून को उसके पति मो दिलशाद ने लकड़ी के पीढ़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया.
सुपौल में पति ने पत्नी की हत्या की: गुरुवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, सहायक थानाध्यक्ष मो साहिद और प्रियंका कुमारी चौहान दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है. मृतका के मायके मधेपुरा के श्रीनगर थाना क्षेत्र के रहटा टोला से उसके भाई मो नौशाद, मां सहीना खातून सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंचे.
बकरी नहीं बांधने से नाराज था पति: भाई ने बताया कि दिलशाद ने फोन पर कहा था कि उसकी बहन ने जहर खा लिया है, स्थिति गंभीर है. लेकिन जब वे कटहरा पहुंचे, तो बहन का शव जमीन पर पड़ा मिला. मृतका के बच्चों ने बताया कि उनके पिता ने मां को बकरी को खूंटे से बांधने को कहा था. जब मां ने बकरी को नहीं बांधा, तो पिता ने पीढ़े से उस पर लगातार वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.