कुल्लू: जिले के किंचा गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. घास काटते समय पैर फिसलने के कारण पति-पत्नी खाई गिर गए. गहरी चोट लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा आनी के ब्रौ पुलिस थाना के तहत कुशवा पंचायत में पेश आया. सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों का सौंप दिए.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना से एक दिन पहले उनकी बेटी का जन्मदिन था. उन्होंने रात को अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर जन्मदिन धूमधाम से मनाया. शुक्रवार को दोनों के साथ घास काटते समय यह दर्दनाक हादसा पेश आ गया. पुलिस ने इस घटना को लेकर भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई