सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया बीआईटी चेक पोस्ट पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) 20 वीं वाहिनी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बचपन बचाओ आंदोलन की टीम के संयुक्त सहयोग से 4 बच्चों को रेस्क्यू किया. एसएसबी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के निरक्षक सह समन्वयक प्रकाश चंद्र झा के नेतृत्व में टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को बैरगनिया थाने को सुपुर्द कर दिया गया.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः एएचटीयू के समन्वयक प्रकाश चंद्र झा के नेतृत्व में टीम में शामिल सहायक उप निरक्षक सह सदस्य एएचटीयू राजेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी रंजीत कुमार, बचपन बचाओ आंदोलन के अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की. आरोपी ने बताया बच्चों की तस्करी कर दिल्ली ले जा रहा था. आरोपी के बड़े भाई की दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में कपड़ा की फैक्ट्री है.
दिल्ली ले जा रहा थाः आरोपी ने सस्ते श्रम की मांग को पूरा करने के लिए नेपाल के रौतहट जिला के इन चारो नाबालिग बच्चों को अपने साथ दिल्ली जाने के लिए तैयार किया. दैनिक 12 घंटे मजदूरी के बदले तीन हजार रुपए मासिक वेतन देने का वादा किया था. आरोपी ने 12 से 14 वर्ष उम्र के इन बच्चों को उनके गांव से तस्करी की. मोतिहारी जिला के ढाका से आनंद विहार, दिल्ली बस से ले जाने की तैयारी थी. इसके लिए नेपाल के रास्ते सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया बीआईटी चेक पोस्ट पर सीमा पार किया था.