बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में मानव तस्कर गिरफ्तार, चार नाबालिग बच्चों को कराया गया मुक्त, नेपाल से ले जा रहा था दिल्ली - human traffick - HUMAN TRAFFICK

human trafficker arrested सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया बीआईटी चेक पोस्ट पर एसएसबी एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके चंगुल से 4 नाबालिग बच्चों को छुड़ाया गया. आरोपी चारों बच्चों को मोतिहारी के रास्ते दिल्ली ले जाने की तैयारी में था. गिरफ्तार तस्कर को बैरगनिया थाने के हवाले कर दिया गया. पढ़ें, विस्तार से.

गिरफ्तार मानव तस्कर.
गिरफ्तार मानव तस्कर. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 8, 2024, 10:36 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया बीआईटी चेक पोस्ट पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) 20 वीं वाहिनी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बचपन बचाओ आंदोलन की टीम के संयुक्त सहयोग से 4 बच्चों को रेस्क्यू किया. एसएसबी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के निरक्षक सह समन्वयक प्रकाश चंद्र झा के नेतृत्व में टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को बैरगनिया थाने को सुपुर्द कर दिया गया.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः एएचटीयू के समन्वयक प्रकाश चंद्र झा के नेतृत्व में टीम में शामिल सहायक उप निरक्षक सह सदस्य एएचटीयू राजेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी रंजीत कुमार, बचपन बचाओ आंदोलन के अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की. आरोपी ने बताया बच्चों की तस्करी कर दिल्ली ले जा रहा था. आरोपी के बड़े भाई की दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में कपड़ा की फैक्ट्री है.

दिल्ली ले जा रहा थाः आरोपी ने सस्ते श्रम की मांग को पूरा करने के लिए नेपाल के रौतहट जिला के इन चारो नाबालिग बच्चों को अपने साथ दिल्ली जाने के लिए तैयार किया. दैनिक 12 घंटे मजदूरी के बदले तीन हजार रुपए मासिक वेतन देने का वादा किया था. आरोपी ने 12 से 14 वर्ष उम्र के इन बच्चों को उनके गांव से तस्करी की. मोतिहारी जिला के ढाका से आनंद विहार, दिल्ली बस से ले जाने की तैयारी थी. इसके लिए नेपाल के रास्ते सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया बीआईटी चेक पोस्ट पर सीमा पार किया था.

पुलिस कर रही कार्रवाईः रेस्क्यू किए गए सभी बच्चे नेपाल के रोतहट जिला के रहने वाले हैं. जबकि तस्कर भी नेपाल का रहने वाला है. मुक्त करवाए गए बच्चों को सीडब्ल्यूसी के आदेश से बाल गृह में आवासित करवाया गया है. नियमानुसार कानूनी कार्रवाई हेतु आरोपी को बैरगनिया थाने को सुपुर्द कर दिया गया. मामले में बैरगनिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के द्वारा एसएसबी के आवेदन पर आरोपी युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंःसासाराम जंक्शन पर 11 बाल मजदूर मुक्त, 4 तस्कर गिरफ्तार, 12 हजार का लालच देकर ले जा रहे थे चेन्नई और जयपुर - Sasaram Railway police

इसे भी पढ़ेंःपटना में बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 सदस्य गिरफ्तार, दो नवजात बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details