अलवर.शहर के वार्ड संख्या 33 व 34 के लोग पिछले तीन महीने से पेयजल संकट को लेकर परेशान हैं. जलापूर्ति की मांग को लेकर मंगलवार को क्षेत्र के लोग जलदाय विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचे. वार्डवासियों ने कहा कि पिछले 3 महीने से पानी नहीं आ रहा है. घरों के कामकाज के लिए पानी के टैंकर मंगाए जा रहे हैं. पीने के लिए चुंगी पर जाकर पानी लेकर आना पड़ता है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्या बताने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो सका है. आज विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का पास पहुंचे तो उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके इलाके में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाएगी.
अलवर शहर के वार्ड संख्या 33 की निवासी हंसा ने कहा कि समय पर पानी का बिल दिया जा रहा है, लेकिन जनता को पानी नहीं मिल रहा है. जनता के साथ यह नाइंसाफी हो रही है कि जनता बिल भरने के बावजूद भी पानी को लेकर परेशान हो रही है. हमारे वार्ड में करीब 3 महीने से पानी की समस्या चल रही है. इसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं. वार्ड के लोग कभी जलदाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के पास आते है तो कभी काला कुआं ऑफिस में गुहार लगा रहे हैं.