हैदराबाद : सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी है. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेज (DGAFMS) में नौकरी का सुनहरा मौका मिल रहा है. डीजीएएफएमएस ने अकाउंटेंट के अलावा स्टेनोग्राफर, स्टोर कीपर, एलडीसी क्लर्क, कुक, फायरमैन, एमटीएस के अलावा कई पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.
इन भर्तियों के विज्ञापन जारी हो गया है. साथ ही अधिकारिक वेबसाइट dgafms24.onlineapplicationform.org पर ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो चुके हैं. इन भर्तियों के लिए उम्मीदवार 6 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेज (DGAFMS) की यह भर्ती ग्रुप सी पदों के लिए है.
जानिए किस पद के लिए कितनी वैकेंसी है.
- अकाउंटेंट-01 पद
- स्टोर कीपर-24 पद
- लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)-11 पद
- फायरमैन-05 पद
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)- 31 पद
- स्टेनोग्राफर ग्रेड II- 01 पद
- कुक-04 पद
- वॉशरमैन (धोबी)-02 पद
- कारपेंटर एंड ज्वाइनर- 02 पद
- लैब अटेंडेंट-01 पद
- फोटोग्राफ-01 पद
- टिनस्मिथ-01 पद
भर्ती की निर्धारित योग्यता
इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए. वहीं अकाउंटेंट के लिए बीकाम अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं. जबकि 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए अकाउटेंट पद के लिए आवेदन 2 वर्ष के अनुभव के साथ कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के लिए डिक्टेशन, मैनुअल टाइपरराइटर और कंप्यूटर स्पीड भी निर्धारित की गई है.
इतना ही नहीं एलडीसी के लिए उम्मीदवार की स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश और हिन्दी में 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. इसके अलावा योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी उम्मीदवार विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बिना परीक्षा न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन में पाएं नौकरी, 284 पदों पर निकली वैकेंसी