नई दिल्ली: महिलाओं के लिए सुरक्षित माने जाने वाले सऊदी अरब में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. इस शर्मनाक घटना के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद की चिंता भी बढ़ गई है. इस घटना के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या सऊदी अरब में महिलाएं सुरक्षित हैं.
दरअसल सऊदी के स्थानीय लोगों ने 2 फुटबॉलर्स के पत्नियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. यह मामला तब सामने आया है, जब सऊदी अरब में फुटबॉल मैच खेला जा रहा था. यहां पर फीफा वर्ल्ड कप 2034 का आयोजन किया जाने वाला है. फुटबॉल के वर्ल्ड कप से पहले दो फुटबॉलर्स की पत्नियों के साथ इस तरह का मामला सामने आना क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के लिए भी चिंताजनक है.
सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में इस घटना को अंजाम दिया गया है. शहर के किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में यह पूरी घटना हुई है, जहां पर स्पेनिश सुपर कप का मैच खेला जा रहा था. रियल मैड्रिड और मलोर्का के बीच खेले गए इस फुटबॉल मैच को देखने के लिए फुटबॉलर्स की पत्नियां भी पहुंची थी, जहां पर उनके साथ छेड़छाड़ की गई है.
इस मैच के दौरान मलोर्का के फुटबॉल खिलाड़ी डानी की पत्नी क्रिस्टीना पालवरा और डोमिनिक की पत्नी नतालिया के स्थानीय मनचलों द्वारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों द्वारा इस घटना का वीडियो भी बनाया गया. फुटबॉलर्स की पत्नियों ने इस घटना को खौफनाक बताया है.
इस घटना के बाद सऊदी अरब की छवि काफी खराब हुई है. स्पेन की मीडिया ने महिला सुरक्षा को लेकर सऊदी सरकार को आड़े हाथों लिया है और उसकी जमकर आलोचना की है. इसके साथ ही सऊदी में मैच फुटबॉल मैच कराने और 2034 फीफा वर्ल्ड कप को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को इस घटना के बाद झटका लगा है. वह देश में पर्यटन और अन्य चीजों को बढ़ावा देना चाह रहे हैं. इस हरकत के बाद देश की छवि पर दाग लगा है. इसके साथ ही सरकार की ओर से वादा किया गया है कि आगे आने वाले समय में मैच देखना महिलाओं के लिए पूरी तरह सुरक्षित किया जाएगा.
ये खबर भी पढ़ें : लियोनेल मेसी आएंगे केरल, फ्रेंडली मैच खेलने के साथ फैंस से भी करेंगे बात |