कुल्लू:कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में जोर-जोर से डीजे बजाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी. इसी कड़ी में तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर मनाली के रांगड़ी में पुलिस ने 2 होटल संचालकों के चालान काटे हैं. मनाली पुलिस और प्रदूषण विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर तेज आवाज में डीजे चलाने सहित अवैध मलबा डंप करने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है.
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि सिमसा की ओर कुछ होटल संचालक तेज आवाज में डीजे चला रहे हैं, जिस कारण आसपास के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. मनाली निवासी रामपाल, रमेश व दौलत राम ने बताया कि, 'कुछ होटल संचालक मनाली में तेज आवाज में डीजे बजा रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी होती है। खासकर बीमार, बच्चों बूढ़ों को तेज आवाज से अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार होटल संचालकों से शिकायत भी की गई, लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं की गई. ऐसे में उन्होंने ऐसे होटल वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस और प्रदूषण विभाग के पास शिकायत की थी. होटल संचालकों पर की गई इस कार्रवाई के लिए लोगों ने पुलिस और प्रदूषण विभाग का आभार जताया है.