हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होटल में डीजे बजते ही पहुंच गई पुलिस, जानिए क्या है ये पूरा माजरा - DJ IN MANALI HOTEL

मनाली में कई होटल संचालक तेज आवाज में डीजे बजा रहे हैं. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 12:32 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 2:39 PM IST

कुल्लू:कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में जोर-जोर से डीजे बजाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी. इसी कड़ी में तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर मनाली के रांगड़ी में पुलिस ने 2 होटल संचालकों के चालान काटे हैं. मनाली पुलिस और प्रदूषण विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर तेज आवाज में डीजे चलाने सहित अवैध मलबा डंप करने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है.

जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि सिमसा की ओर कुछ होटल संचालक तेज आवाज में डीजे चला रहे हैं, जिस कारण आसपास के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. मनाली निवासी रामपाल, रमेश व दौलत राम ने बताया कि, 'कुछ होटल संचालक मनाली में तेज आवाज में डीजे बजा रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी होती है। खासकर बीमार, बच्चों बूढ़ों को तेज आवाज से अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार होटल संचालकों से शिकायत भी की गई, लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं की गई. ऐसे में उन्होंने ऐसे होटल वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस और प्रदूषण विभाग के पास शिकायत की थी. होटल संचालकों पर की गई इस कार्रवाई के लिए लोगों ने पुलिस और प्रदूषण विभाग का आभार जताया है.

होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने होटल संचालकों से आग्रह किया कि वे ध्वनि प्रदूषण को गम्भीरता से लें और डीजे को तेज आवाज में न बजाएं. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि, 'रात को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस विभाग ने प्रदूषण विभाग के साथ मिलकर सिमसा और ओल्ड मनाली क्षेत्र में अवैध मलबा डंपिंग और डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई की है. इस दौरान सिमसा क्षेत्र में 2 इकाइयां नियमों का उल्लंघन करती पाई गई हैं, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है. आगे भी अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'

ये भी पढ़ें: हिमाचल का एक और लाल देश के लिए हुआ शहीद, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में पाई शहादत

Last Updated : Nov 11, 2024, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details