हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब से यूनिवर्सल कार्टन में ही होगी सेब की पैकिंग, सरकार ने तय किए नियम, नोटिफिकेशन जारी - Universal Carton

Jagat Negi on Universal Carton for Apple Packing: हिमाचल प्रदेश में अब से सिर्फ यूनिवर्सल कार्टन में ही सेब की पैंकिग होगी. इसके अलावा कोई भी अन्य कार्टन मान्य नहीं होगा. प्रदेश सरकार ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है. साथा ही इसे लेकर नियम भी तय कर दिए गए हैं.

Universal Carton for Apple Packing in Himachal
Universal Carton for Apple Packing in Himachal

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 7:37 AM IST

जगत सिंह नेगी, बागवानी मंत्री, हिमाचल प्रदेश

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब यूनिवर्सल कार्टन में ही सेब की पैकिंग होगी. प्रदेश सरकार ने सेब की पैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन को अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है. वहीं, पिछले कई दशकों से सेब की पैकिंग के लिए इस्तेमाल हो रहे टेलीस्कोपिक कार्टन अब मान्य नहीं रहेंगे.

यूनिवर्सल कार्टन

यूनिवर्सल कार्टन में 20 किलो सेब

यूनिवर्सल कार्टन में अब 20 किलो सेब ही भरा जाएगा. इससे पहले टेलीस्कोपिक कार्टन में प्रति पेटी 7 से 8 ट्रे सेब भरा जाता था. जिसका प्रति पेटी वजन भी 30 किलो से ज्यादा रहता था, लेकिन मंडियों में सेब 25 किलो पेटी के हिसाब से ही बिकता था. जिसके चलते अधिक पैकिंग होने के कारण बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता था.

"विधानसभा के बीते साल मानसून सत्र में ही यूनिवर्सल कार्टन अनिवार्य करने का ऐलान कर दिया था. जिसकी अधिसूचना अब जारी हो गई है. इस बार सीजन में सेब की पैकिंग यूनिवर्सल कार्टन में होगी. इसके अलावा सेब के लिए अन्य कोई पैकिंग मान्य नहीं होगी. इससे बागवानों को स्टैंडर्ड पैकिंग के कारण मंडियों में सेब का उचित मूल्य मिलेगा."- जगत सिंह नेगी, बागवानी मंत्री

टेलीस्कोपिक कार्टन

सेब की पैकिंग के लिए नियम तय

हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि यूनिवर्सल कार्टन में सेब पैकिंग के लिए नियम भी तय कर दिए गए हैं. यूनिवर्सल कार्टन में अब एक्स्ट्रा लार्ज साइज के प्रति ट्रे 20 सेब भरे जाएंगे. एक पेटी में कुल चार ट्रे आएंगे. इस हिसाब से पेटी में सेब फल की संख्या 80 होगी. इसी तरह लार्ज साइज में प्रति ट्रे 20 सेब फल भरे जाएंगे, इन ट्रे की संख्या पेटी में पांच होगी. लार्ज साइज की पेटी में अब 100 सेब फल भरे जाएंगे. वहीं, मीडियम साइज के प्रति ट्रे में 25 सेब व 5 ट्रे में 125 सेब भरे जाएंगे. स्मॉल साइज के 30 सेब प्रति ट्रे और 5 ट्रे में 150 सेब भरे जाएंगे. एक्स्ट्रा स्मॉल के प्रति ट्रे 35 सेब और 5 ट्रे में 175 सेब भरे जाएंगे. इस तरह के सभी ग्रेड के सेब का वजन अब प्रति पेटी 20 किलो रहेगा.

ये भी पढ़ें: बागवानों की लंबे समय से चल रही मांग हुई पूरी, इस साल यूनिवर्सल कार्टन में बिकेगा सेब, जानें इसकी खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details