दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत - HORRIFIC ROAD ACCIDENT IN DELHI

-नांगलोई जा रहे स्कूटी सवार दंपति को ट्रक ने कुचला -तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसा

दिल्ली के रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा
दिल्ली के रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 20, 2024, 8:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के रिंग रोड पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूटी सवार 47 वर्षीय महिला हर देवी की मौत हो गई. घटना शाम करीब 4:00 बजे नौरोजी नगर बस स्टैंड के पास हुई. महिला अपने पति श्याम चरण के साथ स्कूटी पर सवार होकर नांगलोई जा रही थी, तभी एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. महिला के सड़क पर गिरते ही एक दूसरी ट्रक ने टक्कर इतनी जोरदार मारी कि महिला ट्रक के पहिए के नीचे आ गईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

दिल्ली नगर निगम के ट्रक ने मारी टक्कर:हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया, जिससे रिंग रोड पर धौला कुआं जाने की दिशा में यातायात प्रभावित हो गया. घटनास्थल पर ट्रैफिक पुलिस की टीम पहुंची और जाम को खुलवाने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने मृतक महिला के शव को एम्स ट्रॉमा सेंटर भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, जिस ट्रक ने टक्कर मारी वह दिल्ली नगर निगम में कूड़े के काम में इस्तेमाल हो रहा था.

दिल्ली के रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा (Etv bharat)

मृतिका महिला के पति ने बताई पूरी घटना:मृतिका के पति श्यामाचरण ने कहा कि हम घर से नांगलोई के लिए निकले थे. सड़क पर एक अज्ञात गाड़ी ने हमारी स्कूटी को टक्कर मारी, जिसके बाद हड़बड़ा कर उनकी पत्नी सड़क पर जा गिरी और पीछे से आ रहे ट्रक उनके सर के ऊपर से गुजर गया. इसके बाद उनकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई. उन्होंने कहा कि ट्रक चालक अगर गाड़ी रोकना चाहता तो रोक सकता था, लेकिन वह इमरजेंसी ब्रेक नहीं मार पाया. उन्होंने कहा कि मुझे बस हल्की सी चोट आई है. यह हादसा रिंग रोड पर बढ़ते ट्रैफिक और तेज रफ्तार के कारण हो गया. अधिकारियों ने दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता जताई है.

हत्या का मामला दो घंटे में हल

दिल्ली के मौर्या एंक्लेव थाना इलाके में बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला किया, जिसमें एक युवक की मौत हुई. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामला मंगलवार रात का बताया जा रहा है जहां मनीष और हिमांशु नाम के दो व्यक्ति अपने घर के पास ही बैठे हुए थे, तभी अचानक कुछ हमलावर आए और उन्होंने बिना बातचीत किए हिमांशु और मनीष पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. हमले में मनीष पर 15 से 20 बार चाकू से वार किया गया. पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया और हिमांशु की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

फायरिंग के आरोपी गिरफ्तार:

वहीं दिल्ली सटेनोएडा के होशियारपुर गांव में बीते शुक्रवार तड़के चार बजे के करीब हथियार से फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. मामले में नामजद भाजपा नेता का भतीजा राहुल यादव अभी भी फरार चल रहा है. उसकी तलाश में एक टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस ने बुधवार को फायरिंग में शामिल सर्फाबाद निवासी राहुल और सोरखा निवासी तरुण पाल को गिरफ्तार कर लिया. मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों ठिकाने बदलकर रह रहे थे. तरुण मूल रूप से मैनपुरी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details