राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

होम वोटिंग के दूसरे दिन जयपुर में 94 और जयपुर ग्रामीण में 96 फीसदी से ज्यादा हुआ मतदान - Home voting percentage in Jaipur - HOME VOTING PERCENTAGE IN JAIPUR

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत हो रही होम वोटिंग में जयपुर और जयपुर ग्रामीण सीट पर मतदाताओं में उत्साह नजर आया. जयपुर में 94 और जयपुर ग्रामीण में 96 फीसदी से ज्यादा मतदान किया गया.

Home voting in Jaipur
जयपुर में होम वोटिंग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 6, 2024, 9:35 PM IST

जयपुर.लोकसभा चुनाव के लिए हो रही होम वोटिंग के दूसरे दिन भी मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाया. दूसरे दिन शनिवार को जयपुर लोकसभा क्षेत्र में 94.60 फीसदी एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में 96.55 फीसदी 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. घर पर ही मतदान करने पर मतदाता काफी खुश नजर आए.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होम वोटिंग के दूसरे दिन पंजीकृत कुल 1222 में से 1156 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 10 मतदाता निधन होने के कारण एवं 56 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए, तो दूसरे दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 985 में से 951 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 8 मतदाता निधन होने के कारण और 26 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए.

पढ़ें:मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आओ बूथ चलें अभियान 7 और 14 अप्रैल को, वोटर्स को दी जाएगी ये जानकारी - Aao Booth Chale Campaign In Jaipur

नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर निर्वाचन क्षेत्र की हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 100 में से 93, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 158 में से 148, सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में 178 में से 170, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 153 में से 145 मतदाताओं ने वोट डाला. वहीं आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 150 में से 137, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 139 में से 135, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 190 में से 182, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 154 में से 146 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग घर पर ही वोट डालकर किया.

पढ़ें:होम वोटिंग को लेकर पहले दिन मतदाताओं में दिखा उत्साह, घर घर पहुंचे मतदान दल और करवाई वोटिंग - Home Voting In Jaipur

जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में शामिल कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 124 में से 119, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 100 में से 95, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 152 में से 149, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 164 में से 157 वोटर्स ने घर पर वोट किया. इसी तरह झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 164 में से 158, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 68 में से 66, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 139 में से 133, बानसूर विधानसभा क्षेत्र में सभी 74 मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 66 में से 60 एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 132 में से 124 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सीकर लोकसभा क्षेत्र में शामिल चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 120 में से 119 होम वोटिंग के लिए पंजीकृत मतदाताओं ने अपने घर से ही वोट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details