बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'राम पहुना संग होली' अक्षरा सिंह और यश कुमार का होली स्पेशल सॉन्ग, खूब हो रहा वायरल - Akshara Singh Holi Special Song

Akshara Singh Holi Special Song: भोजपुरी के दो बड़े सुपर स्टार अक्षरा सिंह और यश कुमार ने इस बार होली अयोध्या धाम में मनाने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने अपनी यह इच्छा अपने नए गाने के साथ की है जिसका टाइटल है "राम पहुना संग होली."

'राम पहुना संग होली' अक्षरा सिंह और यश कुमार का होली स्पेशल सॉन्ग, रामलला की धरती पर जाने की इच्छा
'राम पहुना संग होली' अक्षरा सिंह और यश कुमार का होली स्पेशल सॉन्ग, रामलला की धरती पर जाने की इच्छा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 1:04 PM IST

पटना: अयोध्या में बने राम मंदिर और रामलला के विराजमान होने को लेकर पूरे देश में खुशी की लहर है.अयोध्या में इस बार रंगों वाली होली विशेष उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. भोजपुरी के दो बड़े सुपर स्टारअक्षरा सिंह और यश कुमार ने इस बार होली अयोध्या धाम में मनाने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने अपनी यह इच्छा अपने नए गाने के साथ की है जिसका टाइटल है "राम पहुना संग होली."

अक्षरा सिंह और यश कुमार का होली स्पेशल नया गाना:इस गाने में यश कुमार और अक्षरा सिंह ने खुद को जानकी धाम वासी बताया है और इस नाते उन्होंने भगवान राम को पहुना बताते हुए होली में अयोध्या धाम जाने की बात कही है.अक्षरा सिंह और यश कुमार का होली स्पेशल या गाना भगवान श्री राम के प्रति भक्ति भाव से ओत प्रोत है. इस गाने की खास बात यह है कि लंबे समय बाद अक्षरा सिंह और यश कुमार एक फ्रेम में नजर आए हैं .

अक्षरा सिंह और यश कुमार का होली स्पेशल नया गाना
"राम पहुना संग होली": होली गीत "राम पहुना संग होली" में अयोध्या धाम की होली का बखान किया गया है. इसको लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राजाराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या धाम में पहली होली है और इसमें कौन जाना नहीं चाहेगा. उन्होंने कहा कि हमने भी इस इच्छा को अपने गीत में संजोकर दर्शकों के सामने रखा है. अक्षरा सिंह ने कहा कि हम लोग मां जानकी के प्रदेश से आते हैं ऐसे में प्रभु श्री राम हमारे पहुना हुए. यह होली बेहद खास है और इस खास मौके पर मेरा यह गाना प्रभु श्री राम के भक्तों के चरणों में समर्पित है.

दर्शकों को खूब आ रहा पसंद: यश कुमार ने गीत "राम पहुना संग होली" को लेकर कहा कि इस बार की होली बेहद खास है क्योंकि हमारे राजाराम अयोध्या धाम में विराजमान हो चुके हैं. ऐसे में हमने एक अलग कॉन्सेप्ट के साथ भगवान के चरणों में यह गाना समर्पित किया है जो भक्त के साथ-साथ होली के उमंग को भी दर्शाता है और इसमें भोजपुरी समेत तमाम दर्शक डूबने वाले हैं.

अक्षरा सिंह और यश कुमार का होली स्पेशल नया गाना

लंबे समय बाद साथ दिखे अक्षरा-यश:आपको बता दें कि होली स्पेशल गीत "राम पहुना संग होली" अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.इस गाने को अक्षरा सिंह के साथ यश कुमार ने गाया है और इसके म्यूजिक वीडियो में भी दोनों की केमिस्ट्री बेहतरीन नजर आ रही है. गाने का लिरिक्स मनोज मतलबी ने तैयार किया है जबकि उसमें संगीत विनाश झा घुंघरू ने भरा है.

पढ़ें-राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अक्षरा सिंह ने कहा 'राम सबके हैं', नया गाना रिलीज होने के साथ हुआ वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details