उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में सोते समय हिस्ट्रीशीटर की धारदार हथियार से हत्या, 17 मामले थे दर्ज - History sheeter murdered - HISTORY SHEETER MURDERED

मेरठ में अज्ञात बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक पर अलग अलग थाना क्षेत्रों में 17 आपराधिक मामले दर्ज थे. दस साल से वह जमानत पर चल रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 1:44 PM IST

मेरठ:जिले के रोहटा थाना क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश की धारदार हथियार से हत्या कर दी.मृतक हिस्ट्रीशीटर तेजेंद्र भदौड़ा गैंग से जुड़ा था. उसपर अलग अलग थाना क्षेत्रों में 17 आपराधिक मामले दर्ज थे. दस साल से वह जमानत पर चल रहा था.

मामला रोहटा थाना क्षेत्र के गांव अट्टा चिंदौड़ी का है. जहां सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव में रहने वाले कालू उर्फ तेजेंद्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ना सेंटर के पास मिला.मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान भी थे. उसका शव रक्त से बह रहा था. स्थानीय और परिजनों की भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई. पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत पाए गये हिस्ट्रीशीटर बदमाश की हत्या को किसने अंजाम दिया, इस बारे में परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों से पुलिस जानकारी जुटा रही है.

इसे भी पढ़े-शराबी बेटे ने गहरी नींद में सोए माता-पिता को मार डाला, हैंडपंप के हैंडल से चेहरे और सिर को कूचा - Gorakhpur Double Murder

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया, कि मृतक नाम कालू उर्फ तेजिंदर पुत्र अमन सिंह की उम्र लगभग 50 साल है. उस पर लूट हत्या, चोरी मारपीट आदि के जैसे मामले दर्ज थे. मृतक हिस्ट्रीशीटर पर रोहटा थाने के अलावा जिले के और भी कई आसपास के थानों में मुकदमे दर्ज थे. कुल मिलाकर करीब 17 अपराधिक मुकदमें उसपर दर्ज हैं.

फिलहाल प्रथमदृष्टया माना जा रहा है, कि हत्या का कारण कोई रंजिश भी हो सकती है. एसपी देहात ने बताया, कि ऐसा प्रतीत होता है कि उसके सिर पर किसी ने धारदार हथियार से वार किया है. जिसके चलते उसकी मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि बीते दस साल से वह सामान्य जीवन जी रहा था. उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं था. एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने कहा, कि परिजनों की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है. जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वालों तक पहुंचने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गये हैं.

यह भी पढ़े-आगरा में मठाधीश योगी चैतन्यनाथ की हत्या में बालयोगी गिरफ्तार, जानें क्या था मर्डर का कारण - Yogi Chaitanyanaths Murder CASE

ABOUT THE AUTHOR

...view details