हिसार: शहर के सेक्टर 15 के रहने वाले बॉक्सिंग खिलाड़ी मनदीप ने यूएसए में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में इतिहास रच दिया है. डब्ल्यूबीएफ का सुपर फेदरवेट टाइटल उन्होंने जीत लिया है. यूएसए में हुई फाइट में मनदीप जांगड़ा ने इंग्लिश बॉक्सर मैनकनोश को शिकस्त दी है.
करियर की बड़ी सफलता : जीत के बाद मनदीप जांगड़ा ने कहा कि ये मेरे करियर की बड़ी जीत है. मुझे खुशी है कि वर्ल्ड टाइटल जीतने वाला मैं पहला भारतीय बॉक्सर बना. इसे हासिल करने के लिए मैंने वर्षों मेहनत की है. ये मेरे लिए गर्व की बात है. मैंने भारत देश का नाम रोशन किया है. मुझे लगता है ये खिताब देश के अन्य मुक्केबाजों के लिए उम्मीद का रास्ता खोलेगा. इस बीच मनदीप के पिता कृष्ण जांगड़ा ने कहा कि बेटे ने काफी मेहतन की है, जो रंग भी ला रही है. डेढ़ साल से बेटा प्रोफेशनल मुक्केबाजी कर रहा है.
कौन है मनदीप :मनदीप इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है. मनदीप अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं. वहीं 2014 में उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक भी हासिल किया था. मनदीप जांगड़ा अब प्रोफेशनल बॉक्सिंग कर नाम चमका रहे हैं.