हिसार:हिसार जिले के मुगलपुरा निवासी प्रवीन्त अब यूरोप की एलब्रुस चोटी पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले प्रवीन्त ने चार चोटियों पर फतेह किया है. पर्वतारोही प्रवीन्त शुरू से ही इस क्षेत्र में आगे आना चाहते थे. उनके माता-पिता ने शुरू से ही उनका सपोर्ट किया. शुरुआत में काफी दिक्कत हुई. आर्थिक तंगी के कारण भी थोड़ी बहुत दिक्कत हुई. हालांकि उन्होंने कभी हार नहीं माना. यही कारण है कि वो कठिन परिस्थितियों में भी दुर्गम राह को पार कर चोटी पर जाने का लक्ष्य पूरा कर लेते हैं.
परिजनों का मिला पूरा सपोर्ट:ईटीवी भारत ने पर्वतारोही प्रवीन्त से बातचीत की. प्रवीन्त ने बताया, " मुझे इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए मेरी मां संतोष देवी और पिता सतबीर वर्मा के साथ ही पत्नी रेणू बेडवाल का पूरा योगदान रहा है. ये मुझे शुरू से ही सपोर्ट करते आए हैं. इसके साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइट स्पोर्ट्स से मुझे पूरा सपोर्ट मिला है."
काफी कठिन होता है सफर: प्रवीन्त ने आगे कहा, "एक पर्वतारोही को चोटियों पर चढ़ते समय काफी जोखिम उठाना पड़ता है. चोटियों पर जाते समय बर्फ की आंधियां आती है. ऑक्सीजन कम हो जाती है. जोखिम भरे पहाड़ों पर चढ़ते समय नीचे गिरने का खतरा बना रहता है. पर्वतारोही को कई तरह का खतरा रहता है. ऐसे में मेरी हरियाणा सरकार से अपील है कि इनको आर्थिक सहयोग सरकार की ओर से दिया जाए."