कैथल: कैथल जिले के कुतुबपुर गांव में प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की. गांव में 6 घरों को बुलडोजर से गिरा दिया गया. इस दौरान लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. वहीं, स्थानीय लोगों ने इसे प्रशासन की साजिश करार दिया है. वहीं, ड्यूटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि गिराए गए सभी मकान अवैध होने के कारण इस पर बुलडोजर कार्रवाई की गई.
6 घरों पर चलाया गया बुलडोजर: दरअसल, शनिवार सुबह कैथल शहर से 5 किलोमीटर दूर कुतुबपुर गांव में प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान 6 घरों को गिरा दिया गया. एक से अधिक घरों को तोड़ने का आदेश दिया गया था. इसलिए प्रशासन पूरी व्यवस्था के साथ मौके पर पहुंची और घरों पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान कई महिला-पुरुष मौके पर मौजूद थे. वहीं, जिनका घर तोड़ा गया, वे प्रशासन पर नाराज नजर आए.
सभी मकान अवैध : इस बारे में गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि प्रशासन की सोची समझी साजिश है. हमारा मकान अवैध नहीं है. वहीं मौके पर पहुंचे ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह सभी मकान अवैध रूप से बने हुए थे. जिन्होंने गली पर कब्जा कर रखा था. इसी को लेकर हमारे पास इन्हें गिराने का ऑर्डर आया. उसी को लेकर यह कार्यवाही की गई है.
पहले ही जारी किया गया था नोटिस: प्रशासन की मानें तो पहले ही लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया था. इसलिए एक दो मकान वालों ने अपना सामान निकालना शुरू कर दिया था. हालांकि जिनके समान रखे थे, उनको भी 1 घंटे का समय दिया गया ताकि वह अपना सामान निकाल सके. उसके बाद सरकारी आदेश अनुसार बुलडोजर कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में चला बुलडोजर, 60 एकड़ जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की कवायद