ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 18 फिनाले: शाहरुख खान से संजय दत्त तक सलमान खान की होस्टिंग के फैन हैं ये बॉलीवुड स्टार्स - BIGG BOSS 18 FINALE

सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस के 18वें सीजन का कल फाइनल होने जा रहा है.

Bigg Boss 18 Finale
बिग बॉस 18 फिनाले (PR)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 18, 2025, 2:45 PM IST

मुंबई: सलमान खान ने न सिर्फ खुद को एक बॉलीवुड सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया है, बल्कि उन्होंने बिग बॉस, भारत के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो, के अपराजेय होस्ट के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है. सीजन 4 से इस शो की मेजबानी करते हुए, सलमान ने अपनी करिश्माई उपस्थिति, तीखे हास्य और आकर्षक अंदाज से शो को नया जीवन दिया है. हर साल, सलमान बिग बॉस में अपनी अनोखी ऊर्जा लेकर आते हैं, जिससे वह शो की पहचान बन गए हैं. सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे भी सलमान को शो का सबसे बेहतरीन होस्ट मानते हैं, यह कहकर कि उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता. यहां कुछ ऐसे यादगार पल हैं, जब बॉलीवुड के सितारों ने सलमान खान को बिग बॉस के सबसे बेहतरीन और अपराजेय होस्ट के रूप में सराहा.

शाहरुख खान: 'जबरदस्त' होस्ट की तारीफ

जब शाहरुख खान ने बिग बॉस सीजन 12 के वीकेंड का वार एपिसोड में हिस्सा लिया, तो वह सलमान के होस्टिंग कौशल की तारीफ किए बिना नहीं रह सके. शाहरुख ने सलमान को 'जबरदस्त होस्ट' कहकर उनके अनोखे अंदाज की प्रशंसा की. उन्होंने सलमान की सहजता और दर्शकों से जुड़ने की क्षमता को सराहा और कहा कि सलमान की तरह कोई और होस्टिंग नहीं कर सकता.

Salman khan and Anil Kapoor
सलमान खान और अनिल कपूर (PR)

अनिल कपूर: सलमान की विरासत को सलाम

अनिल कपूर, जिन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 की मेजबानी की थी, ने भी सलमान के योगदान को सराहा. अनिल ने यह स्वीकार किया कि सलमान का करिश्मा और उनकी होस्टिंग स्टाइल बेजोड़ है. उन्होंने कहा, 'वह अपराजेय हैं और मैं भी,' यह बताते हुए कि सलमान की जगह कोई नहीं ले सकता. अनिल की इस स्वीकारोक्ति ने सलमान की बिग बॉस में मजबूत विरासत को और भी उजागर किया.

Sanjay Dutt and Salman khan
संजय दत्त और सलमान खान (PR)

संजय दत्त: बेहतरीन होस्ट को सलाम

जब संजय दत्त और सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 5 की सह-मेजबानी की, तो उनकी जोड़ी ने शो को और भी खास बना दिया. संजय ने सलमान को “सबसे बेहतरीन होस्ट” कहा और यह भी स्वीकार किया कि सलमान की वजह से ही वह खुद को ज्यादा आत्मविश्वासी महसूस कर सके. उन्होंने बताया कि सलमान ने उनके साथ काम करना आसान बना दिया, जिससे शो का अनुभव और भी बेहतर हो गया.

Arshad Warsi and Salman khan
अरशद वारसी और सलमान (PR)

अरशद वारसी: टसबसे सही चुनाव'

बिग बॉस सीजन 1 के होस्ट अरशद वारसी ने भी सलमान के होस्टिंग कौशल की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि सलमान खान बिग बॉस के लिए सबसे सही चुनाव हैं. उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता. इस शो को सलमान जैसे 'दबंग' की जरूरत है. अरशद के इन शब्दों ने सलमान की शो पर छाप को और भी मजबूत किया, यह साबित करते हुए कि सलमान का अनोखा अंदाज ही शो की सफलता का एक बड़ा कारण है.

शाहरुख खान की तारीफ से लेकर अनिल कपूर की विनम्र स्वीकृति तक, बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने सलमान खान के होस्टिंग कौशल की सराहना की है. सलमान ने हर सीजन में यह साबित किया है कि उनकी होस्टिंग की जगह कोई और नहीं ले सकता. उनकी अनोखी शैली, प्रतिभागियों के साथ जुड़ने की क्षमता और दर्शकों का मनोरंजन करने की कला ने उन्हें बिग बॉस की दुनिया में एक अपराजेय होस्ट बना दिया है.

ये भी पढे़ं :

कब-कहां देखें बिग बॉस 18 फिनाले, कौन होगा विनर, कितनी है प्राइज मनी?, यहां जानें, क्या 'सिकंदर' की कास्ट करेगी धमाका? - BIGG BOSS 18 GRAND FINALE

मुंबई: सलमान खान ने न सिर्फ खुद को एक बॉलीवुड सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया है, बल्कि उन्होंने बिग बॉस, भारत के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो, के अपराजेय होस्ट के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है. सीजन 4 से इस शो की मेजबानी करते हुए, सलमान ने अपनी करिश्माई उपस्थिति, तीखे हास्य और आकर्षक अंदाज से शो को नया जीवन दिया है. हर साल, सलमान बिग बॉस में अपनी अनोखी ऊर्जा लेकर आते हैं, जिससे वह शो की पहचान बन गए हैं. सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे भी सलमान को शो का सबसे बेहतरीन होस्ट मानते हैं, यह कहकर कि उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता. यहां कुछ ऐसे यादगार पल हैं, जब बॉलीवुड के सितारों ने सलमान खान को बिग बॉस के सबसे बेहतरीन और अपराजेय होस्ट के रूप में सराहा.

शाहरुख खान: 'जबरदस्त' होस्ट की तारीफ

जब शाहरुख खान ने बिग बॉस सीजन 12 के वीकेंड का वार एपिसोड में हिस्सा लिया, तो वह सलमान के होस्टिंग कौशल की तारीफ किए बिना नहीं रह सके. शाहरुख ने सलमान को 'जबरदस्त होस्ट' कहकर उनके अनोखे अंदाज की प्रशंसा की. उन्होंने सलमान की सहजता और दर्शकों से जुड़ने की क्षमता को सराहा और कहा कि सलमान की तरह कोई और होस्टिंग नहीं कर सकता.

Salman khan and Anil Kapoor
सलमान खान और अनिल कपूर (PR)

अनिल कपूर: सलमान की विरासत को सलाम

अनिल कपूर, जिन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 की मेजबानी की थी, ने भी सलमान के योगदान को सराहा. अनिल ने यह स्वीकार किया कि सलमान का करिश्मा और उनकी होस्टिंग स्टाइल बेजोड़ है. उन्होंने कहा, 'वह अपराजेय हैं और मैं भी,' यह बताते हुए कि सलमान की जगह कोई नहीं ले सकता. अनिल की इस स्वीकारोक्ति ने सलमान की बिग बॉस में मजबूत विरासत को और भी उजागर किया.

Sanjay Dutt and Salman khan
संजय दत्त और सलमान खान (PR)

संजय दत्त: बेहतरीन होस्ट को सलाम

जब संजय दत्त और सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 5 की सह-मेजबानी की, तो उनकी जोड़ी ने शो को और भी खास बना दिया. संजय ने सलमान को “सबसे बेहतरीन होस्ट” कहा और यह भी स्वीकार किया कि सलमान की वजह से ही वह खुद को ज्यादा आत्मविश्वासी महसूस कर सके. उन्होंने बताया कि सलमान ने उनके साथ काम करना आसान बना दिया, जिससे शो का अनुभव और भी बेहतर हो गया.

Arshad Warsi and Salman khan
अरशद वारसी और सलमान (PR)

अरशद वारसी: टसबसे सही चुनाव'

बिग बॉस सीजन 1 के होस्ट अरशद वारसी ने भी सलमान के होस्टिंग कौशल की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि सलमान खान बिग बॉस के लिए सबसे सही चुनाव हैं. उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता. इस शो को सलमान जैसे 'दबंग' की जरूरत है. अरशद के इन शब्दों ने सलमान की शो पर छाप को और भी मजबूत किया, यह साबित करते हुए कि सलमान का अनोखा अंदाज ही शो की सफलता का एक बड़ा कारण है.

शाहरुख खान की तारीफ से लेकर अनिल कपूर की विनम्र स्वीकृति तक, बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने सलमान खान के होस्टिंग कौशल की सराहना की है. सलमान ने हर सीजन में यह साबित किया है कि उनकी होस्टिंग की जगह कोई और नहीं ले सकता. उनकी अनोखी शैली, प्रतिभागियों के साथ जुड़ने की क्षमता और दर्शकों का मनोरंजन करने की कला ने उन्हें बिग बॉस की दुनिया में एक अपराजेय होस्ट बना दिया है.

ये भी पढे़ं :

कब-कहां देखें बिग बॉस 18 फिनाले, कौन होगा विनर, कितनी है प्राइज मनी?, यहां जानें, क्या 'सिकंदर' की कास्ट करेगी धमाका? - BIGG BOSS 18 GRAND FINALE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.