ETV Bharat / bharat

अरविंदर सिंह लवली होंगे दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, 24 फरवरी से शुरू होगा सत्र - DELHI ASSEMBLY SESSION

दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 से 27 फरवरी तक चलेगा. अरविंदर सिंह लवली प्रोटेम स्पीकर बनने के बाद विधायकों को शपथ दिलाएंगे.

24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 21, 2025, 2:29 PM IST

Updated : Feb 21, 2025, 5:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार बनने के बाद अब दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी को बुलाया गया है. यह सत्र 27 फरवरी तक चलेगा. इस बीच में महाशिवरात्रि की छुट्टी रहेगी. अरविंदर सिंह लवली प्रोटेम स्पीकर होंगे. प्रोटेम स्पीकर उस विधायक को जो बनाया जाता है जो विधानसभा में सबसे सीनियर हो. लवली प्रोटेम स्पीकर बनने के बाद विधायकों को शपथ दिलाएंगे.

अरविंदर सिंह लवली दिल्ली के गांधी नगर विधानसभा सीट से जीतकर 5वीं बार विधायक बने हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए लवली शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे थे. लवली इस बार करीब 13 हजार वोटों से जीते हैं.

कौन हैं अरविंदर सिंह लवली?

अरविंदर सिंह का जन्म लुधियाना में 11 दिसंबर 1968 को हुआ. उनके पिता का नाम बलविंदर सिंह है. लवली ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है. कॉलेज के दिनों में ही उनके राजनीतिक करियर की नींव पड़ी. 1987 में उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के महासचिव का पद संभाला. बाद में उन्हें पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया.

सीएजी की 14 रिपोर्ट पेश होने की संभावना: गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक हुई थी और इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री ने कहा था कि विधानसभा सत्र की पहली बैठक में आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान आई सीएजी की 14 रिपोर्ट पेश की जाएगी, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि सत्र में सीएजी की रिपोर्ट को सरकार पेश कर सकती है. जिसमें आम आदमी पार्टी के अलग-अलग विभागों पर जो सीएजी ने सवाल उठाए हैं वह रिपोर्ट सार्वजनिक हो जाएगी.

रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद 19 फरवरी की देर शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री चुनी गई थी. गुरुवार को रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद छह मंत्री प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, रविंद्र इंद्राज सिंह, पंकज कुमार सिंह ने दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लिया था. शपथ लेने के तुरंत बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई.

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग: गुरुवार को मुख्यमंत्री ने दिल्ली सचिवालय जाकर अपना पदभार ग्रहण किया उसके बाद वह यमुना की सफाई अभियान की शुरुआत करने के लिए कश्मीरी गेट स्थित यमुना घाट पर गई. वहां पर उन्होंने यमुना आरती भी की. गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई और उसमें केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को दिल्ली में भी लागू करने की मंजूरी दे दी गई. कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में आई 14 सीएजी की रिपोर्ट को भी सदन के पटल पर रखा जाएगा.

विजेंद्र गुप्ता बन सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष: मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के लिए रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता का नाम पर सहमति बनी है. विजेंद्र गुप्ता अनुभवी नेता व विधायक हैं. अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा लंबित सीएजी की रिपोर्ट को लेकर कई सवाल उठाए थे. वह रिपोर्ट सदन में पेश करने के संबंध में उन्होंने हाईकोर्ट तक की शरण ली थी.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार बनने के बाद अब दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी को बुलाया गया है. यह सत्र 27 फरवरी तक चलेगा. इस बीच में महाशिवरात्रि की छुट्टी रहेगी. अरविंदर सिंह लवली प्रोटेम स्पीकर होंगे. प्रोटेम स्पीकर उस विधायक को जो बनाया जाता है जो विधानसभा में सबसे सीनियर हो. लवली प्रोटेम स्पीकर बनने के बाद विधायकों को शपथ दिलाएंगे.

अरविंदर सिंह लवली दिल्ली के गांधी नगर विधानसभा सीट से जीतकर 5वीं बार विधायक बने हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए लवली शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे थे. लवली इस बार करीब 13 हजार वोटों से जीते हैं.

कौन हैं अरविंदर सिंह लवली?

अरविंदर सिंह का जन्म लुधियाना में 11 दिसंबर 1968 को हुआ. उनके पिता का नाम बलविंदर सिंह है. लवली ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है. कॉलेज के दिनों में ही उनके राजनीतिक करियर की नींव पड़ी. 1987 में उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के महासचिव का पद संभाला. बाद में उन्हें पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया.

सीएजी की 14 रिपोर्ट पेश होने की संभावना: गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक हुई थी और इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री ने कहा था कि विधानसभा सत्र की पहली बैठक में आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान आई सीएजी की 14 रिपोर्ट पेश की जाएगी, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि सत्र में सीएजी की रिपोर्ट को सरकार पेश कर सकती है. जिसमें आम आदमी पार्टी के अलग-अलग विभागों पर जो सीएजी ने सवाल उठाए हैं वह रिपोर्ट सार्वजनिक हो जाएगी.

रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद 19 फरवरी की देर शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री चुनी गई थी. गुरुवार को रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद छह मंत्री प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, रविंद्र इंद्राज सिंह, पंकज कुमार सिंह ने दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लिया था. शपथ लेने के तुरंत बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई.

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग: गुरुवार को मुख्यमंत्री ने दिल्ली सचिवालय जाकर अपना पदभार ग्रहण किया उसके बाद वह यमुना की सफाई अभियान की शुरुआत करने के लिए कश्मीरी गेट स्थित यमुना घाट पर गई. वहां पर उन्होंने यमुना आरती भी की. गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई और उसमें केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को दिल्ली में भी लागू करने की मंजूरी दे दी गई. कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में आई 14 सीएजी की रिपोर्ट को भी सदन के पटल पर रखा जाएगा.

विजेंद्र गुप्ता बन सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष: मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के लिए रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता का नाम पर सहमति बनी है. विजेंद्र गुप्ता अनुभवी नेता व विधायक हैं. अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा लंबित सीएजी की रिपोर्ट को लेकर कई सवाल उठाए थे. वह रिपोर्ट सदन में पेश करने के संबंध में उन्होंने हाईकोर्ट तक की शरण ली थी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 21, 2025, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.