कोलकाता: कोलकाता के चर्चित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सियालदह कोर्ट ने मुख्य अभियुक्त संजय रॉय को दोषी पाया है. सोमवार 20 जनवरी को सजा सुनायी जाएगी. आरोपी संजय ने जज से कहा, "मुझे झूठे मामले में फंसाया गया है. मैंने ऐसा नहीं किया है. जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें छोड़ा जा रहा है. इसमें एक IPS अधिकारी शामिल है."
मौत की सजा देने की मांगः फैसले से पहले, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता कुणाल घोष ने शनिवार को दोषी को मौत की सजा देने की मांग की थी. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, घोष ने मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आरोपी के अपराध की पुष्टि पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को दोषी ठहराया जाएगा और उसे अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाई जाए.
#WATCH | कोलकाता, पश्चिम बंगाल: अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सियालदह कोर्ट ने आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय को दोषी पाया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2025
(वीडियो सियालदह कोर्ट के बाहर से है।) pic.twitter.com/hj9c43RB8k
मृतका के पिता को निष्पक्ष फैसले की उम्मीदः फैसला आने से पहले मृत डॉक्टर के पिता ने एक निष्पक्ष फैसले की उम्मीद जताई थी. उन्होंने कहा था कि अदालत द्वारा मामले को देखने और विचार करने के बाद हमें न्याय मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि डीएनए रिपोर्ट ने अन्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी स्थापित की है. हम अदालतों के पास जा रहे हैं. उच्च न्यायालय में एक मामला विचाराधीन है, और दूसरा उच्चतम न्यायालय में आ गया है और इसे सूचीबद्ध किया गया है. हम अपनी बेटी के लिए न्याय चाहते हैं.
अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सियालदह कोर्ट ने आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय को दोषी पाया। कोर्ट ने कहा कि सोमवार को सजा सुनाई जाएगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2025
आरोपी संजय ने जज से कहा, " मुझे झूठे मामले में फंसाया गया है। मैंने ऐसा नहीं किया है। जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें छोड़ा जा रहा है।… https://t.co/4sXTg7lXbc
खाना-पीना छोड़ दियाः सूत्रों के अनुसार, संजय रॉय ने पिछले कुछ दिनों धीरे-धीरे खुद को अलग-थलग कर रहा है. उसने भोजन और दवा का सेवन कम कर दिया है. जेल अधिकारियों ने रॉय को चौबीसों घंटे निगरानी के लिए एक विशेष कोठरी में रखा है. सुधार गृह के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि संजय रॉय पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गयी है. उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
#WATCH कोलकाता: CPM नेता वृंदा करात ने आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में सियालदह कोर्ट के फैसले पर कहा, " ...संजय रॉय दोषी है ये तो पूरी दुनिया जानती है लेकिन संजय रॉय के पीछे जो शक्तियां हैं, वो कौन है?... दोषी सरकार है, प्रिंसिपल है व पूरे प्रशासन का तंत्र है जिसके कारण इस प्रकार… pic.twitter.com/6X8V1h3bUp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2025
क्या है मामलाः बता दें कि आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर का शव 9 अगस्त 2024 को मिला था. जिसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. जांच में पीड़िता के साथ बलात्कार और हत्या की बात सामने आई थी. कोलकाता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूत के आधार पर संजय रॉय को गिरफ्तार किया था. बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया. संजय रॉय को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था.
#WATCH कोलकाता: TMC नेता कुणाल घोष ने आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में सियालदह कोर्ट के फैसले पर कहा, " ...आरजी कर मामले में कोलकाता पुलिस ने 24 घंटे के अंदर संजय रॉय की गिरफ्तारी की थी। इससे यह साबित हो गया है कि कोलकाता पुलिस की कार्रवाई ठीक थी... cbi जांच की मांग करने वाले आज… pic.twitter.com/rNbjjLrcAs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2025
इसे भी पढ़ेंः
- पश्चिम बंगाल: आरजी कर के डॉक्टर पर फर्जी डिग्री का आरोप, मेडिकल काउंसिल ने भेजा नोटिस - RG KAR ISSUE
- आरजी कर केस: फैसला आने से पहले डरा आरोपी संजय रॉय, खाना-पीना कम किया - RG KAR RAPE MURDER CASE
- आरजी कर बलात्कार-हत्या: डॉक्टरों ने विरोध तेज करने, जरूरत पड़ने पर दिल्ली ले जाने की कसम खाई - DOCTORS VOW TO INTENSIFY PROTEST
- आरजी कर रेप-हत्या मामला : पीड़िता के पोस्टमार्टम के दौरान हुआ नियमों का उल्लंघन, रिपोर्ट में खुलासा - RG KAR HOSPITAL RAPE AND MURDER